जनवरी-फरवरी माह में फ्लावर प्लांट्स लगाने की टिप्स!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

स्प्रिंग सीजन की शुरुआत से गार्डन में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है।

वसंत में खिलते हुए फूल गार्डन को और भी अधिक सुंदर व आकर्षक बनाते हैं। तो विंटर सीजन में फ्लावर प्लांट्स लगाने की कुछ टिप्स निम्न हैं:-

फूल के पौधे लगाने के लिए जैविक खाद युक्त एक अच्छे पॉटिंग सॉइल मिक्स का उपयोग करें।

पौधों को फ्लावरिंग के समय नियमित रूप से पानी दें,अधिक समय तक मिट्टी सूखी हुई रहने से फूल खिलना कम हो सकता है।

जनवरी-फरवरी में अधिक ठंड होने के कारण पौधों में पानी देने का सही समय हल्की धूप होने के बाद ही पानी दे।

जिस भी पौधे की जड़ें गमले से बाहर निकलने लगी है, उन्हें रिपॉट करें।

अधिकांश फूलों को खिलने के लिए पूर्ण सूर्य के प्रकाश की आवश्यकता होती है।

कुछ फूल वाले पौधे को खिलने के लिए खाद की आवश्यकता होती है आप उनमे पोटेशियम और फॉस्फोरस रिच उर्वरक दे सकते है।

पौधों में लगातार तथा अधिक फूल खिलने के लिए डेडहेडिंग करें, पौधे से सूखे तथा मुरझाये हुए फूल व पत्तियों को हटायें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !