कटिंग से लेकर पौधा लगाने से पहले जान लें ये खास बाते!

www.organicbazar.net

वैसे तो ज्यादातर पौधे घर पर बीजों के जरिए लोग उगाते हैं।

लेकिन कई लोग कटिंग के जरिए भी पौधे लगाते हैं, जो काफी आसान होता है। 

कई बार कटिंग लगाने के बाद टहनी सूख जाती हैं. क्या आपने कभी सोचा है कि इसका कारण क्या है?

अगर नहीं तो आज हम आपको कटिंग से पौधे उगाने के बारे में कुछ टिप्स देने जा रहे हैं।

कटिंग से पौधे लगाने के लिए सही मौसम का होना बहुत जरुरी है। 

सही समय:

ग्रीनवुड या सॉफ्टवुड कटिंग लेते समय ध्यान रखें, उसमें ऊपर की ओर 3-4 पत्तियां होनी चाहिए।

सही कटिंग तकनीक:

कटिंग करने के लिए तेज धारदार व साफ-सुथरा प्रूनर लें। 

सही टूल का उपयोग:

कटिंग लेते समय, पौधे या कटिंग में किसी भी प्रकार के संक्रमण का खतरा न हो।

संक्रमण:

सेमी हार्डवुड या हार्डवुड कटिंग लेते समय उसे पौधे से तिरछा (45° कोण पर) काटें।

सही कोण: 

कटिंग लगाते समय ध्यान रखें, कटिंग में लगी हुयी पत्तियां मिट्टी को हाथ से स्पर्श न करे।

स्पर्श न करें: