www.organicbazar.net
कई बार छोटे गमले से बड़े गमले में पौधे को लगाना अक्सर मुश्किल भरा काम होता है।
कई बार हम देखते हैं कि रिपोटिंग के कुछ समय बाद पौधा सूख जाता है।
पौधे के विकास के लिए रिपोटिंग जरूरी है लेकिन रिपोटिंग के समय आप छोटी-छोटी गलतियां कर बैठते हैं।
अधिकांश गार्डनर्स गमला बदलने के दौरान अक्सर पौधों को गलत समय पर पानी देने की गलती करते हैं।
गलत तरीके से पानी देना:
पौधों को गलत समय पर एक गमले से दूसरे गमले में ट्रांसफर करना, गार्डनिंग में की जाने वाली सबसे आम गलतियों में से एक है.
गलत समय पर रिपॉट करना:
पौधे को एक गमले से दूसरे गमले में ट्रांसफर करते समय गलत आकार के कंटेनर का उपयोग एक आम गलती है.
गलत आकार के गमले चुनना:
बिगिनर्स कई बार जाने-अनजाने में प्लांट रिपॉटिंग करते समय ऐसे गमले को लेते हैं, जिसमें जलनिकासी की व्यवस्था नहीं होती।
ड्रेनेज सिस्टम को अनदेखा करना:
रिपॉटिंग के दौरान अक्सर देखी जाने वाली आम गलती में से एक है गलत मिट्टी का चयन करना।
सही मिट्टी का उपयोग न करना:
कुछ गार्डनर्स गमला बदलने के तुरंत बाद पौधे को धूप वाले स्थान पर या पूरी तरह छाँव में रखने की गलती करते हैं।
अनुकूल वातावरण न मिलना:
प्लांट रिपॉटिंग के दौरान बिगिनर्स अक्सर पौधे की जड़ों से मिट्टी को पूरी तरह से हटाने की गलती कर बैठते हैं।
जड़ों से मिट्टी हटाना: