www.organicbazar.net
Om Thakur
यह गार्डन कीट होते हैं पौधों के लिए फायदेमंद !
आमतौर पर कीड़े गार्डन के पौधों के लिए नुकसानदायक होते हैं, लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा, कि कुछ कीट ऐसे भी होते हैं, जो पौधों के लिए फायदेमंद होते हैं। तो आईये जानते हैं इन गार्डन मित्र कीटों के विषय में:
लेडी बग (Lady Bug)
लेडीबग्स कीट पौधों को नुकसान पहुँचाने वाले कई हार्मफुल कीट जैसे- एफिड्स, व्हाइटफ्लाई, शल्क (Scale insect), जूँ, माइट्स, मिलीबग और अन्य कीटों को अपना शिकार बनाते हैं, जिससे यह हानिकारक कीट पौधों से दूर रहते हैं।
ग्रीन लेसविंग्स (Green Lacewings)
एक ग्रीन लेसविंग्स गार्डन के पौधों में लगने वाले एफिड्स, कैटरपिलर, माइलबग्स, शल्क (Scale insect), थ्रिप्स और व्हाइटफ्लाइज़ जैसे कई कीटों को खाता हैं, जिसके कारण इन्हें गार्डन के लिए फायदेमंद कीट माना जाता है।
रफ स्टिंक बग (Rough Stink Bug)
रफ स्टिंक बग एक भूरे रंग के सपाट तथा खुरदरी त्वचा वाले कीड़े होते हैं, जो अपने पेट से निकलने वाली दुर्गंध के कारण जाने जाते हैं। इन कीटों की तेज दुर्गन्ध के कारण अनेक हानिकारक कीट पौधों से दूर रहते हैं तथा यह अन्य हानिकारक कीटों के लार्वा को अपना भोजन भी बनाते हैं।
ड्रैगनफ्लाई (Dragonfly)
ड्रैगनफ्लाई लम्बे आकार के पंख वाले कीट होते हैं, जो मच्छरों तथा मक्खियों की आबादी को नियंत्रण में रखने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह उड़ने वाले कीट अन्य कई नुकसानदायक कीटों के लार्वा को अपना भोजन बनाकर उनका शिकार करते हैं।
तितलियां (Butterflies)
तितली अपने सुन्दर और रंग-बिरंगे पंखों के कारण बहुत ही मनमोहक कीट है। यह गार्डन में प्रकृति से जुड़े रहने का एहसास कराती हैं। तितली रंग बिरंगे फूलों पर बैठकर उनका अमृत चूसती है तथा परागों को ट्रांसफर करती है, इसलिए अधिकतर गार्डनर्स इसे अपने गार्डन में पोलिनेशन के लिए आकर्षित करते हैं।
भौंरा मधुमक्खी (Bumble Bees)
भौंरा बड़े, मधुमक्खी जैसे दिखने वाले काले रंग के उड़ने वाले कीड़े होते हैं, जो कि फूलों के निकेटर को चूसकर उन्हें परागित करते हैं। यह कीड़े कई अन्य छोटे कीटों का शिकार भी करते हैं, इसलिए इन्हें शिकारी कीट के रूप में जाना जाता है।
मधुमक्खी (Honey Bees)
मधुमक्खी गार्डन के पौधे के लिए बहुत ही फायदेमंद पोलिनेटर है। यह पराग कणों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ट्रांसफर करती हैं, जिससे पौधों में पलिनेशन की क्रिया संपन्न होती है।
बिग-आइड बग (Big-Eyed Bug )
बिग-आइड बग एक शिकारी कीट है, जो गार्डन के हार्मफुल कीट, जैसे कैटरपिलर और एफिड्स का शिकार करता है। यह कीड़ें, कैटरपिलर और अन्य नुकसानदायक कीटों के शरीर के तरल पदार्थ को पूरी तरह चूस लेता है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है।
ब्रेकोनिड वास्प (Braconid Wasp )
बिग-आइड बग एक शिकारी कीट है, जो गार्डन के हार्मफुल कीट, जैसे कैटरपिलर और एफिड्स का शिकार करता है। यह कीड़ें, कैटरपिलर और अन्य नुकसानदायक कीटों के शरीर के तरल पदार्थ को पूरी तरह चूस लेता है, जिससे उनकी मृत्यु हो जाती है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।