छत पर सब्जियां उगाते समय जरूर बरतनी चाहिए ये 5 सावधानियां!

www.organicbazar.net

गार्डनिंग के लिए छत कैसे तैयार करें : क्या आपने अपनी खाली छत को देखकर कभी विचार किया हैं कि इस पर एक खूबसूरत बगीचा भी बन सकता है। 

छत के ऊपर गार्डन बनाकर तरह-तरह की सब्जी, फल, फूल और हर्ब जैसे पौधे बेहद आसानी से उगाएं जा सकते हैं।

 लेकिन क्या आप यह जानते कि रूफटॉप गार्डन या टैरेस गार्डन बनाने से पहले आपको किन सावधानी का ध्यान रखना होता है।

गार्डन के पौधों के लिए सूरज का प्रकाश बेहद जरूरी होता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखे कि आपकी छत पर 6-8 घंटे के लिए पर्याप्त धूप आती हो।

सूरज की तापमान का ध्यान रखें:

आप अपने जगह के अनुसार सब्जियों का चयन करें. टमाटर, मिर्च और पत्तागोभी जैसी किस्मों को उच्च तापमान में उगाने की कोशिश न करें।

पर्यावरण की अनुसार विकल्प चुनें:

छत के ऊपर गार्डन कैसे बनाएं? यदि आपको समझ नही आ रहा है तो बता दें कि आप उचित साइज के कंटेनरों का चयन कर सकते हैं।

कंटेनरों का चयन करें

छत पर सब्जियों के पौधों को उगाने से पहले, पर्याप्त जगह, सूर्य की रोशनी और पानी का निरक्षण करें।

स्थान की निरीक्षण करें:

बारिश, तेज हवाओं और तूफान जैसे खराब मौसम से सब्जियों की सुरक्षा के लिए आप घर में ग्रीन शेड का उपयोग जरूर करें।

खराब मौसम से बचें: