शकरकंद के कंद लगाने की सबसे आसान विधि !
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
अन्य सब्जियों की तरह शकरकंद को बीज से नहीं उगाया जाता है, इसे इसके कंदों से उगाया जाता है। कंदों को उगाने के लिए पहले उन्हें कंटेनर में लगाकर, स्लिप्स तैयार की जाती हैं ।
इसके बाद जब स्लिप्स (कंद से अंकुरित होने वाले पौधे) उचित लम्बाई की हो जाती हैं, तब उन्हें जड़ समेत काटकर दूसरे गमले, रेज्ड बेड क्यारियों या गार्डन की मिट्टी में लगाया जाता है। गमले में शकरकंद के कंद लगाने की विधि निम्न है:-
गमले में शकरकंद लगाने के लिए, कम से कम 1.5 इंच व्यास या मोटाई वाला एक स्वस्थ तथा बेदाग कंद का चयन करें।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
अब कंद को गमले की मिट्टी में लगाएं और दो इंच मिट्टी या रेत की परत के साथ कवर करें।
यदि आप 1 से अधिक कंद लगा रहे हैं, तो उनके बीच 2 इंच का गैप बनाएं।
पॉट की मिट्टी को नम बनाये रखें, लेकिन उमस भरा नहीं। अर्थात मिट्टी सूखी दिखने पर गहराई से पानी दें।
अब शकरकंद लगे गमले को गर्म स्थान पर रखें, इसके लिए आप हीटिंग मैट का उपयोग भी कर सकते हैं।
23 से 27 डिग्री सेल्सियस के आदर्श तापमान पर, लगभग 6 से 8 सप्ताह में 6 से 12 इंच लंबी स्लिप्स तैयार हो सकती हैं।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !