www.organicbazar.net

Om Thakur

गर्मियों में पौधों को हरा भरा रखने के कुछ आसान गार्डनिंग टिप्स !

गर्मी का मौसम नजदीक आते ही, बगीचे से प्रेम करने वालों की चिंता भी बढ़ने लगती है। चिंता करना जायज़ भी है क्योकिं हरे-भरे पौधों का सूखने का खतरा भी बढ़ जाता है

गर्मियों के मौसम  में यदि पौधों की सही देखभाल की जाये, तो गर्मियों में भी पौधों को हरा-भरा रखा जा सकता है। तो आईये जानते हैं कुछ आसान टिप्स जिन्हें फॉलो करके आप अपने गार्डन के पौधो को हरा-भरा रख सकते हैं।

पौधों की जगह बदलें !

गर्मियों में जहाँ अधिक समय तक धूप रहती है, वहां से पौधे लगे गमले को किसी छायादार जगह पर शिफ्ट कर देना चाहिए।

शेड नेट का प्रयोग करें!

गार्डन में लगे पौधों को तेज़ धूप से बचाने के लिए शेड नेट का प्रयोग कर सकते हैं। यदि आप शेड नेट को ऑनलाइन माध्यम से खरीदना चाहते हैं,तो नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करें। 

पानी का रखें विशेष ख्याल! 

यदि पानी दोपहर को दिया जाता है, तो पानी गर्म होकर वाष्प के द्वारा पौधों की जड़ों को डैमेज कर सकता है। इसलिए गर्मियों में पौधों को पानी देनें का सबसे उचित समय सुबह या शाम का होता है।

समय पर पौधों को खाद दें !

पौधों को समय-समय पर फर्टिलाइज करते रहना चाहिए,  इससे पौधों को जरुरी पोषक तत्व प्राप्त होते रहते हैं। जितना हो सके नेचुरल खाद का ही प्रयोग करें क्योंकि यह मिट्टी की उर्वरता को बढ़ाता है।

समय पर खरपतवार को हटायें !

गार्डन में अक्सर अवांछनीय घास फूस उग आती है , जो गार्डन के पौधों के लिए हानिकारक होते हैं। ये मिट्टी में मौजूद न्यूट्रीएंट्स को यूज कर लेते हैं, अतः इनको जड़ से उखाड़ कर नष्ट कर देना चाहिए।

समय पर प्रूनिंग करें!

ख़राब हो चुके पत्ते या टहनियों की कटाई-छंटाई समय पर करते रहें, जिससे पौधे को डैमेज होने से बचाया जा सके।

पौधों पर लगी धूल को साफ़ करें

पौधों के पत्तों पर धूल की एक मोती परत जम जाती है, जो पौधों के विकास के लिए सही नहीं होता। आप हाई प्रेशर वाटर पंप से पत्तियों पर जमी मिट्टी को वाटर स्प्रे करके साफ़ कर सकते हैं।

कीटों से करें पौधों की रक्षा

गर्मियों में गार्डन में लगे पौधों को कीटों से बचाव के लिए नीम तेल या उचित कीटनाशक का प्रयोग करें।