सौभाग्य लाने वाला शमी का पौधा, जानें कैसे उगाएं अपने घर पर!

www.organicbazar.net

भारत में शमी का पेड़ अपने धार्मिक महत्व के लिए जाना जाता है जो की शिवपूजन में  अपना बहुत बड़ा महत्व रखता है।

हमारे भारतीय संस्कृति के अनुसार शमी का पौधा घर में लगाने से सुख-समृद्धि और सकारात्मक ऊर्जा आती है।

अगर आप भी घर में शमी का पौधा लगाना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे इसे लगाने का सही तरीका जिससे पौधा बिना सूखें एक बार में ही लग जाएगा।

शमी के पौधे को आप अपने आंगन या गमले में बीज, कटिंग और नर्सरी से पौधा खरीद कर लगा सकते है।

शमी का पौधा कैसे लगाएं:

अगर आपके पास शमी के बीज हैं तो सबसे पहले उन बीजों को 12-24 घंटे के लिए पानी में भिगो दें।

बीज से पौधा कैसे लगाएं:

शमी के बीजों की सतह हार्ड होती है इसलिए उन्हें लगाने से पहले आप सावधानीपूर्वक खुरचें और अच्छी पॉटिंग मिक्स में बीजों को लगाकर पानी का स्प्रे कर डायरेक्ट सनलाइट में रख दें।

बीजो को खुरचे:

यदि आपके आसपास शमी का पेड़ लगा है तो उसकी 4 से 6 इंच लंबी स्वस्थ कटिंग लें और निचली पत्तियों की छँटाई करें और ऊपरी पत्तियों को वैसा ही रहने दें।

कटिंग से कैसे शमी लगाएं:

अब आप मिट्टी में रेत, वर्मीकम्पोस्ट और गोबर की खाद मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार करें, यह कार्बनिक युक्त मिट्टी पौधे की जड़ों के विकास में मदद करेगी।

मिट्टी तैयार करें:

अब आप कटिंग को मिट्टी में लगाकर पानी दे और ऐसी जगह रखें जहां पर अप्रत्यक्ष रोशनी आती हो, इसे सीधी धूप में रखने की गलती न करें, इससे कटिंग सुख  सकती है।

मिट्टी में कटिंग लगाएं :