नर्सरी से लाकर पौधों को गमले में लगाने का सही तरीका!

www.organicbazar.net

जब हम अपने होम गार्डन के लिए नर्सरी से पौधे लेकर आते हैं तो रोपित करने के कुछ दिन बाद ही वह सूखने लगते हैं। 

आखिर ऐसा क्यों होता है, यह सवाल आपके भी मन में आता होगा। नर्सरी से लाए गए पौधों को रोपित करने से पहले हमें कई सारी बातों का ध्यान रखना होता है।

अक्सर लोग शिकायत करते हैं कि नर्सरी के पौधे कुछ महीनो में ही सूखने लगते हैं। आज हम बताएंगे नर्सरी से लाकर पौधों को गमले में लगाने का तरीका।

आप जब भी नर्सरी से पौधे को लेकर आते हैं तो इस बात का खास तौर पर ध्यान रखें कि पौधे स्वस्थ्य होना चाहिए।

सही पौधे का करें चयन

अक्सर हम यह गलती करते हैं कि नर्सरी से पौधे लाने के तुरंत बाद ही उसे ग्रो बैग में रोपित कर देते हैं, लेकिन यह गलत है।

 तुरंत ना रोपित करें पौधें

पौधे को रोपित करने से पहले आपको अच्छी तरह से मिट्टी तैयार कर लेनी चाहिए। यदि आपकी मिट्टी चिकनी है तो इसमें शायद ही पौधा ठीक तरह से ग्रो कर पाए।

मिट्टी को करें तैयार

पौधे को रोपित करने से पूर्व आपको सही आकार के ग्रो बैग का भी चयन करना होगा। कई बार हम छोटे पौधे को बड़े ग्रो बैग में लगाने की भूल कर बैठते हैं।

सही ग्रो बैग का करें चयन

आप जिस गमले या ग्रो बैग में पौधे को लगाने जा रहे हैं, उसमें अच्छी जल निकासी की व्यवस्था होनी चाहिए।

ड्रेनेज सिस्टम को बनाए

ध्यान रहे की आपको शाम के समय नर्सरी से लाए गए पौधे को रोपित करना है।

पौधे को रोपित कैसे करें