www.organicbazar.net
वैसे आप सभी तो जानते ही हैं कि सभी महिलाएँ कमो में कितनी निपुण होती हैं.
कई बार हमारे घरों में मच्छरों, छिपकलियों और मकड़ियों की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आज की कहानी में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप पौधे लगाकर घर से, मकड़ियों को दूर रख सकते हैं।
अगर आप घर से मकड़ियों को दूर रखना चाहते हैं तो घर में मेहदी का का पौधा जरूर लगायें..
मेहंदी का पौधा:
नीबू का पौधा जिस तरह से गार्मियों में हमारा बहुत काम आता है वैसे ही यह मकड़ियों को घर से दूर भी रखता है।
नींबू का पौधा:
त्वचा और बालों से जुड़ी समस्याओं के साथ-साथ मकड़ियों से छुटकारा दिलाने में भी यूकेलिप्टस की पत्तियां कारगर साबित होती हैं।
नीलगिरी का पौधा:
यह बात काफी कम लोग ही जानते हैं कि घर में प्याज का पौधा, मकड़ियां से निजात दिलाने में हेल्पफुल होता है।।
प्याज का पौधा:
पुदीने की चटनी खाने में टेस्टी होती है, उबटन ही या तो मकड़ियों को दूर रखने में भी काफी हेल्पफुल होते हैं।
पुदीने का पौधा: