साल के 365 दिन फूल देने वाले पौधों से महकाएं अपना गार्डन

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

हम अपने गार्डन में हमेशा फूल देने वाले पौधे लगा सकते हैं, जिससे साल भर अर्थात 12 महीने गार्डन फूलों से भरा रहे

गुलाब, जिसे फूलों का राजा भी कहा जाता है, इस पौधे के फूल लाल, गुलाबी, सफेद से लेकर कई रंगों में खिलते हैं। इस खूबसूरत फूल में सभी मौसमों में टिके रहने और साल भर खिलते रहने की ताकत होती है।

गुलाब

यह एक उष्णकटिबंधीय सदाबहार पौधा है, जिसमें सफेद, पीले, नारंगी, गुलाबी, लाल और कई द्विरंगी फूल भी खिलते हैं।

लैंटाना फूल

मार्वेल ऑफ पेरू

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

 अपराजिता को बटर पी भी कहा जाता है, इस पौधे के हमेशा खिलने वाले फूल नीले रंग के होते हैं।

अपराजिता

इस पौधे के फूल सफेद, लाल, पीले और गुलाबी जैसे कई रंगों में खिलते हैं, जो दिखने में गुलाब के फूल की तरह दिखाई देते हैं। 

बेगोनिया फ्लावर

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !