www.organicbazar.net
क्या आप भी बिना पैसे खर्च किए बगीचे में नए पेड़-पौधे उगाना चाहते हैं? हम आपके लिए एक समाधान लेकर आये हैं.
इस विधि की मदद से आपको कोई बीज या पौधा खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
अब आपको पौधा खरीदने के लिए पैसों की जरूरत नहीं पड़ेगी, आप कली से भी पौधा उगा सकते हैं.
अगर आप कली की सहायता से कोई पौधा उगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले आपको कली का चयन सही ढंग से करना होगा
कलियों से उगाएं पौधा:
आप ऐसी कली चुने जो ताजी होनी चाहिए और उस पर किसी भी तरह का फंगस या कीड़ा न लगा हो।
सूखी कलियाँ न लें, इन बातों को ध्यान में रखने के बाद आपको कली की बनावट का भी ध्यान रखना होगा।
अगर आप किसी पौधे को कली से उगाने जा रहे हैं तो उसे हाथ से तोड़ने के बजाय प्रूनिंग टूल की मदद काटें।
कली निकालते हुए ध्यान रखें:
कलियों की सहायता से पौधे उगाने के लिए फलों और सब्जियों के छिलकों से बनी खाद का प्रयोग करें।
खाद करें तैयार
कली को मिट्टी में रोपते समय फूल वाले भाग को मिट्टी में डालें तथा तने वाले भाग को ऊपर की ओर रखें।
गमले में इस तरह लगाएं कली