www.organicbazar.net
क्रीपर प्लांट बेल या लता के रूप में बढ़ने वाले पौधे होते हैं, जो दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं।
इन लता वाले पौधों को आप अपने गार्डन में गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में आसानी से लगा सकते हैं।
क्रीपर प्लांट ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें आप अपने घर की बालकनी, सीढ़ियों और रेलिंग आदि पर लगा सकते हैं।
बोगनविलिया का पौधा एक क्रीपर प्लांट्स है इसके फूल दिखने में बेहद आकर्षक होते है।
स्टार चमेली एक क्रीपर प्लांट है, जिसमे सफेद रंग के आकर्षक और सुगंधित फूल लगते हैं।
फ्लेम बेल या गोल्डन शावर क्लाइंबर एक ऐसा क्रीपर प्लांट है, जो बहुत तेजी से बढ़ता है।
मधुमालती जिसे रंगून क्रीपर के रूप में जाना जाता है यह एक आकर्षक क्रीपर प्लांट हैं।
बंगाल क्लॉक वाइन एक बेहद खूबसूरत और खुशबू देने वाला पौधा है, जो मुख्य रूप से भारत देश में पाया जाता है।
इंग्लिश आइवी एक सदाबहार क्रीपर प्लांट है, यह प्लांट्स अपनी मोटी, चमकदार पत्तियों से सुन्दरता को बढाता है।
मोर्निंग ग्लोरी एक बेहद आकर्षक क्रीपर प्लांट है, जिसके फूल नीले रंग के होते हैं।
अपराजिता एक क्रीपर प्लांट्स है, जिसे कई नामों से जाना जाता है जैसे- ब्लूबेल, ब्लू मटर और डार्विन मटर कहा जाता है।