घर में इन क्लाइंबर प्लांट को जरूर लगाएं, बढ़ जाएगी बालकनी की खूबसूरती!

www.organicbazar.net

क्रीपर प्लांट बेल या लता के रूप में बढ़ने वाले पौधे होते हैं, जो दिखने में बहुत खूबसूरत होते हैं।

इन लता वाले पौधों को आप अपने गार्डन में गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में आसानी से लगा सकते हैं।

क्रीपर प्लांट ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें आप अपने घर की बालकनी, सीढ़ियों और रेलिंग आदि पर लगा सकते हैं।

बोगनविलिया का पौधा एक क्रीपर प्लांट्स है इसके फूल दिखने में बेहद आकर्षक होते है।

बोगनविलिया – Bougainvillea 

स्टार चमेली एक क्रीपर प्लांट है, जिसमे सफेद रंग के आकर्षक और सुगंधित फूल लगते हैं। 

स्टार चमेली – Star Jasmine

फ्लेम बेल या गोल्डन शावर क्लाइंबर एक ऐसा क्रीपर प्लांट है, जो बहुत तेजी से बढ़ता है।

फ्लेम बेल – Flame Vine:

मधुमालती जिसे रंगून क्रीपर के रूप में जाना जाता है यह एक आकर्षक क्रीपर प्लांट हैं। 

मधुमालती – Madhumalti

बंगाल क्लॉक वाइन एक बेहद खूबसूरत और खुशबू देने वाला पौधा है, जो मुख्य रूप से भारत देश में पाया जाता है।

बंगाल क्लॉक वाइन:

इंग्लिश आइवी एक सदाबहार क्रीपर प्लांट है, यह प्लांट्स अपनी मोटी, चमकदार पत्तियों से सुन्दरता को बढाता है।

अंग्रेजी आइवी – English Ivy

मोर्निंग ग्लोरी एक बेहद आकर्षक क्रीपर प्लांट है, जिसके फूल नीले रंग के होते हैं।

मोर्निंग ग्लोरी – Morning Glory

अपराजिता एक क्रीपर प्लांट्स है, जिसे कई नामों से जाना जाता है जैसे- ब्लूबेल, ब्लू मटर और डार्विन मटर कहा जाता है।

अपराजिता – Aparajita