samiksha tiwari  www.organicbazar.net

गार्डन में लगाएं यह सुगंध देने वाले वार्षिक फूल!

फूल हमेशा से ही मानवीय अनुभव का हिस्सा रहे हैं जो दिल और दिमाग को बेहतर महसूस कराते हैं।

इन फूलों से आने वाली मीठी और मसालेदार खुशबू मन को शांत और वातावरण को स्वच्छ बनाती है। फूलों की सुगंध हमारे जीवन का एक अभिन्न अंग है।

स्टॉक फ्लावर

स्टॉक फ्लावर कुच्छे में एक गुलदस्ते की तरह खिलता है उसे देखने पर मनो लगता है जैसे सारे रंग उसने अपने में समेट लिया हो।

एलिसम फ्लावर 

यह मीठी महक वाला वार्षिक फूल वाला पौधा है, जिसे बीज द्वारा उगाया जा सकता है। इसमें मीठी और शहद जैसी सुगंध आती है। 

सिट्रोनेला जेरेनियम

जेरेनियम अपने फूलों के स्पाइकके कारण सबसे अच्छे दिखने वाले पौधों में से एक है। इसकी लेमोनी जैसी सुगंध होती है।

हीलियोट्रोप

हीलियोट्रोप के फूलो से वेनीला की हल्की सुगंध आती है हो की पुरे समय हमारे गार्डन को एक भीनी-भीनी खुशबू से महकाएं रहती है।

स्नैपड्रैगन फ्लावर 

स्नैपड्रैगन फूल के डंठल नीचे से खिलना शुरू करते हैं, जो 4 फीट की लम्बाई या उससे अधिक बड़े आकार के होते हैं।

स्वीट पी फ्लावर

स्वीट पी के फूलों का उपयोग, आमतौर पर मनमोहक सुगंध के कारण इत्र में किया जाता है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !