samiksha tiwari www.organicbazar.net
गर्मियों में तरबूज कौन खाना पसंद नहीं करता, लेकिन आजकल इसे उगाने के लिए कई तरह के केमिकल का उपयोग किया जा रहा है।
जबकि घर पर ऑर्गेनिक तरीके से उगाए गए तरबूज काफी स्वादिष्ट और फायदेमंद होते हैं। हम जानेगे की होम गार्डन में लगाई जाने वाली तरबूज की सबसे अच्छी किस्मे।
पीला तरबूज
पीला तरबूज लाल की तुलना में अधिक मीठा होता है। बीज लगाने के बाद यह आपको 65 से 90 दिनों के बाद फल देने लगते है।
राउंड ब्लैक तरबूज
राउंड ब्लैक तरबूज का आकार उसके नाम से ही हमे पता चलता है। यह बहुत ही मीठे और स्वाद में रसीले होते है।
ओवल स्ट्रिप्ड तरबूज
हल्का हरा रंग लिया हुआ और साथ ही अपनी त्वचा पर पिली धारियों के साथ यह ओवल तरबूज बहुत ही आकर्षक लगता है।
सान्या तरबूज
सान्या तरबूज में बहुत कम मात्रा में बीज पाए जाते है और यह स्वाद में बहुत रिसले होते है। आप इन्हें 70 से 95 दिनों में हार्वेस्ट कर सकते है।
डार्क ग्रीन तरबूज
डार्क ग्रीन तरबूज अंडे का आकार लिया हुआ होता है। इसके फल को परिपक्व होने में 80 से 90 दिन का समय लग सकता है।
आलम दक्ष तरबूज
आलम दक्ष तरबूज को बोने का सही समय मार्च से जून के बीच का होता है और इसे हम 70 से 90 दिनों में हार्वेस्ट कर सकते है।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !