लीफ कर्ल से छुटकारा पाना हैं तो तुरंत अपनाएं ये आसान टिप्स!

www.organicbazar.net

कई बार गार्डन में लगे पौधों की पत्तियां ऊपर या नीचे की तरफ मुड़ने लगती हैं। इसे लीफ कर्ल रोग कहा जाता है।

पोधे की पत्तियां मुड़ने से कई बार पौधों में फल फूल लगना बंद हो जाते है और पौधे की ग्रोथ भी रुक जाती है। 

अगर आपके पौधे की पत्तियां भी कर्ल होने लगी हैं, तो इस समस्या से निपटने के लिए ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं।

जब पौधे सूखा या अत्यधिक नमी का अनुभव करते हैं, तब अधिक पानी के नुकसान को रोकने के लिए पौधों की पत्तियाँ मुड़ सकती हैं।

पानी का तनाव:

एफिड्स, व्हाइटफ्लाइज या स्पाइडर माइट्स पौधे की पत्तियों के मुड़ने का कारण बन सकते हैं। 

कीट संक्रमण:

अधिक गर्म या ठंड में, उच्च आर्द्रता में या ज्यादा प्रकाश मिलने जैसी पर्यावरणीय परिस्थितियां भी पौधों की पत्ती के मुड़ने का कारण बन सकती हैं। 

पर्यावरणीय तनाव:

सबसे पहले तो ऐसे पौधों को अलग रख दें, जिनके पत्ते मुड़ने या सूखने लगे हैं, क्योंकि यह बीमारी अन्य पौधों को भी लग सकती है। 

पौधों को दूर रखें:

पौधों में लीफ कर्ल रोग से छुटकारा पाने के लिए सबसे आसान तरीका है, नीम तेल का छिड़काव करें। 

नीम तेल का छिड़काव:

पौधों में समय-समय पर खाद डालते रहें, जैसे बोनमील, गोबर खाद,वर्मीकम्पोस्ट तो कभी एप्सम नमक।

जैविक खाद:

पौधों की गीली घास से मल्चिंग करें, जिससे गर्म मौसम में भी जड़ें ठंडी रहेंगी।

मल्चिंग करें: