पहली बार करने जा रहे हैं बागवानी तो ये काम करना न भूलें!

www.organicbazar.net

आपने अक्सर सुना होगा, कि गार्डन की शुरूआत करना आसान है, लेकिन यह बात उतनी सही नहीं है।

गार्डनिंग की नयी शुरुआत पुराने गार्डनर को आसान लगती है लेकिन, बिगनर्स के लिए यह कुछ मुश्किल हो सकता है।

अक्सर नए गार्डनर्स गार्डन की शुरूआत करते समय कुछ ऐसी गलतियाँ करते हैं, जिनका अंदाजा उन्हें भी नहीं होता है।

आप इन छोटी-छोटी गलतियों को नजरअंदाज करने की वजह गार्डनिंग में असफल हो जाते हैं और मान लेते हैं बागवानी करना एक मुश्किल काम है। 

– जब तक आप पौधों को पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं देंगे, तब तक पौधे अच्छी वृद्धि नहीं करेंगे।

गलत मात्रा में पानी देना:

पौधे को अच्छी तरह उगने के लिए छाया, धूप और मिट्टी के पोषक तत्वों के साथ एक अच्छे स्थान की भी जरूरत होती है।

गलत स्थान पर पौधे लगाना

गार्डनिंग की शुरूआत में अधिकांश बिगिनर्स से होने वाली सबसे आम गलतियों में से एक है, पौधों को किसी भी मौसम में लगाना।

पौधों को गलत समय पर लगाना