देखभाल के बाद भी गर्मियों में सूखा जा रहा है  मनी प्लांट तो अपनाएं ये टिप्स!

www.organicbazar.net

मनी प्लांट का पौधा घर की सुंदरता के साथ घर की हवा को भी शुद्ध करता है।

ज्यादातर लोगो के घर के अंदर या बाहर मनी प्लांट का पौधा लगाते ही है।

लेकिन मौसम में बदलाव के कारण मनी प्लांट की ग्रोथ पर असर देखने को मिलता है.

मनी प्लांट को स्वस्थ और हरा-भरा रखने के लिए आपको उसकी ठीक से देखरेख करना चाहिए।

मनी प्लांट की ग्रोथ को सही रखने के लिए मिट्टी ढीली, भुरभुरी और अच्छी जल निकासी वाली होनी चाहिए। 

मिट्टी का रखें ध्यान:

मनी प्लांट के पौधे को रोजाना 2-3 घंटे की सीधी धूप की जरूरत होती है।

सीधी धूप से दूर रखें:

पॉटेड मनीप्लांट के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है।

पानी कितना दें:

आपको मनी प्लांट के पौधे को कमरे के तापमान यानि 15 से 24°C में रखना चाहिए।।

तापमान का ध्यान रखें:

तेज गर्मी के मौसम के दौरान आप मनी प्लांट के पौधे की पत्तियों के ऊपर पानी का स्प्रे भी कर सकते हैं।

तेज गर्मी के मौसम:

मनी प्लांट के पौधे में महीने में एक बार नाइट्रोजन युक्त उर्वरक, जैसे गोबर खाद या वर्मीकम्पोस्ट डालें।

मनी प्लांट में खाद डालें:

हमें मनी प्लांट समय-समय पर छंटाई करते रहना चाहिए, इससे पौधे की ग्रोथ में मदद मिलती है।

कटाई छटाई करें: