सूखी पत्तियों से इस तरह तैयार करें पौधे के लिए जैविक खाद!

www.organicbazar.net

आपने ऑर्गनिक खाद के बारे में तो सुना ही होगा।

क्या आप यह जानते हैं कि हमारे आसपास फालतू पड़े सूखे पत्तों से जैविक खाद बना सकते हैं।

सूखी पत्तियों से बनाया गया ऑर्गेनिक कम्पोस्ट बेहद प्रभावी खाद होता हैं।

सूखे पत्तों से बानी खाद कार्बन और नाइट्रोजन संतुलन होता हैं, जिससे पौधों की ग्रोथ अच्छी होती हैं।

सूखी पत्तियों से खाद बनाने के लिए सबसे पहले सूखी पत्तियों को जमा करना होता हैं।

सूखी पत्तियां इकट्ठा करें:

यदि आपके पास एक कॉम्पोस्ट बिन हैं, उसमे ड्रेनेज होल होना बहुत जरुरी है।

कम्पोस्ट बिन तैयार करें:

डिकम्पोजीशन की प्रक्रिया को तेज करने के लिए बिन में नाइट्रोजन-युक्त किचन स्क्रैप्स, हरी सब्जियों का उपयोग करें।

नाइट्रोजन सोर्स शामिल करें:

डिकम्पोजीशन हो सके इसके लिए सूखी पत्तियों की लेयर को समय समय पर बदलते रहें। 

लेयरिंग:

कॉम्पोस्ट बिन में सही मोइस्चर लेवल बनाए रखना जरूरी होता हैं। 

नमी:

इसी मोइस्चर की वजह से कंपोस्ट बिन के नीचे दिए गए होल से लिक्विड ऑर्गनिक खाद जमा कर सकते हैं।

लिक्विड ऑर्गनिक खाद

कुछ दिनों के अंतराल पर कंपोस्ट को अल्टी पलटी करना बिल्कुल न भूले।

कम्पोस्ट पलटना:

बता दें कि सूखी पत्तियों से जैविक खाद बनाने की प्रक्रिया में कुछ सफ्ताह या महीनों का समय लग सकता हैं।

इन्तेजार करें:

जब खाद तैयार हो जाए, तो आप इसका यूज़ होम गार्डन, टेरस गार्डन या गमलों की मिट्टी कर सकते हैं।

उपयोग करें: