गार्डन के लिए बनाना है ताकतवर कीटनाशक तो छाछ में मिलाएं ये चीजें!

www.organicbazar.net

आप सभी यह यह जानते हैं और देखते हैं कि आज के समय में बागवानी का सबको कितना शौक है।

बागवानी प्रेमियों के लिए, अपने बगीचे की देखभाल और रख-रखाव करना बहुत जरुरी होता है।

कई बार हम देखते हैं कि पौधों पर कीड़े और बीमारियाँ लगी रहती हैं जिनसे बचने के लिए हम कई तरह के कीटनाशकों का इस्तेमाल करते हैं।

लेकिन कई कीटनाशक पौधों के लिए हानिकारक होते हैं, इसलिए बेहतर होगा कि आप प्राकृतिक तरीकों को अपनाएं।

अगर आप घर पर ही कीटनाशक तैयार करना चाहते है तो आप छाछ में नीम की पत्तियाँ, लहसुन, और अदरक मिलाएं। 

क्या मिलाएं छाछ में:

आप एक बड़े कटोरे में छाछ को लें और उसमे नीम की पत्तियाँ, लहसुन, और अदरक का रस मिलाएं। 

तैयार करने की विधि:

अब इसे अच्छे से मिला लें और 24 घंटे के लिए कहीं रख दें ताकि हर चीज आपको अच्छे परिणाम दे सके।

24 घंटे ख़त्म होने के बाद,आप इसे पानी के साथ या बिना पानी के पौधों पर उपयोग कर सकते हैं।