घर में मिलने वाली इन सब्जियों से बनाएं फ़र्टिलाइज़र, सभी पौधों के लिए होगी कारगर!

www.organicbazar.net

आप सभी सोच रहे होंगे कि सब्जियों का इस्तेमाल तो कम्पोस्ट बनाने के लिए किया जाता है.

वैसे तो कई लोग सब्जियों के छिलके कूड़े में फेंक देते हैं।

लेकिन दोस्तों क्या आप जानते हैं कि आप इन छिलकों से बिना पैसे खर्च किए फ़र्टिलाइज़र बना सकते हैं।

घर में हरियाली और तनाव से राहत पाने के लिए हर कोई बागवानी कर रहा है।

हम आपको सब्जियों के यूज़ से बनने वाले 4 बेहद असरदार फ़र्टिलाइज़र के बारे में बताने जा रहे हैं।

लहसुन के छिलकों में अमोनिया और पोटैशियम अच्छी मात्रा में होता है। छिलकों को पानी में रखें और एक सप्ताह बाद यूज़ करें।

लहसुन के छिलके:

प्याज के छिलके को पानी में डालकर 24 से 48 घंटे तक रखें और फिर सभी पौधों पर इसका यूज़ करें और फिर रिजल्ट देखें।

प्याज के छिलके:

आप अदरक और छिलकों को पीसकर पानी में डालकर 24 घंटे के लिए छोड़ दें और फूल वाले पौधे में डाल दें।

अदरक से बनाएं खाद:

आप खीरे के छिलकों को एक बेहतरीन उर्वरक के रूप में उपयोग कर सकते हैं।

खीरे के छिलके: