samiksha tiwari www.organicbazar.net
पत्तियों को खाद बनाकर आप गार्डन की मिट्टी में पोषक तत्त्वों और खनिजों को जोड़ सकते हैं। एक पेड़ में 80% तक पोषक तत्व और खनिज उसकी पत्तियों में समाहित होते हैं।
गार्डन की सूखी पत्तियों का उपयोग आप अपने घर पर ही पत्तों की खाद तैयार कर सकते हैं। पत्तियां खाद में उच्च कार्बन स्रोत प्रदान करती हैं।
कैसे तैयार करे पत्तो से खाद ;
सभी पत्तों से समान रूप से खाद नहीं बनाई जा सकती, क्योंकि कुछ पत्तियां दूसरी पत्तियों की तुलना में अधिक प्रभावी ढंग से खाद बनाती हैं।
कंपोस्टिंग के लिए सबसे अच्छी पत्तियों में एश लीफ, मेपल , फलों के पेड़ के पत्ते, चिनार और विलो शामिल हैं।
कम्पोस्टिंग में ब्लैक वॉलनट और नीलगिरी की पत्तियों का उपयोग न करे, क्योंकि इन पौधें में हर्बिसाइड होते हैं जो बीजों को अंकुरित होने से रोक सकते हैं।
एक कम्पोस्टिंग बॉक्स पत्तियों के खाद के ढेर में नाइट्रोजन युक्त हरी सामग्री जैसे- घास की कतरन या किचन वेस्ट भर दे।
अपने कम्पोस्टिंग ढेर को हफ्ते में 1-2 बार पलटें।कुछ ही समय में आपकी खाद बनकर तैयार हो जाएगी।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !