बनाये घर पर सूखे फूलो से कम्पोस्ट खाद !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

सूखे या पुराने फूलों की खाद पौधों के लिए बहुत उपयोगी साबित होती है। फूलों की मदद से कम्पोस्ट और वर्मी कम्पोस्ट दोनों तरह की जैविक खाद तैयार की जा सकती हैं।

अगर आप भी चाहते हैं फूलों से खाद तैयार करना, तो स्टेप्स को फॉलो करे

Persimmon
Arrow

फूलों से बनी खाद में नाइट्रोजन, पोटेशियम जैसे सभी पोषक तत्व होते हैं।

सबसे पहले आपको एक कंटेनर की जरूरत होगी, इसके लिए वर्मीवेड कंटेनर बेस्ट रहता है।

आप मन्दिर से निकलने वाले  या घर के पुराने सूखे फूलों को इकठ्ठा कर ले, ध्यान रखें सभी फूल सूखे नहीं होने चाहिए।

अब फूलों, उसकी कलियों और पत्तियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में काट लें साथ ही कटी हुई सब्जियां, फलों के छिलके आदि शामिल करे 

ताजे फूलों को हरी घास की कतरन, कॉफी ग्राउंड, सब्जियों और फलों छिलकों के साथ मिलाएं।

कम्पोस्ट में पहले सूखे हुए फूलों वाले मिश्रण की परत बिछाएं। फिर उसके बाद ताजे फूलों की परत बिछाएं।

कम्पोस्ट बिन में खाद सामग्री बिछाते समय हर परत के ऊपर पानी का छिड़काव जरूर करें।

खाद सामग्री को ढककर, छाँव वाली जगह पर रख दें। हप्ते में 1-2 बार खाद सामग्री को पलटते रहें।

फूलों की खाद बनने में लगभग 3 महीने का समय लगता है, और गर्मियों के समय जल्दी खाद बन जाती है

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !