www.organicbazar.net
लकी बैम्बू एक पॉपुलर इनडोर प्लांट है, जिसे सौभाग्य और सकारात्मक का प्रतीक माना जाता है।
लकी बैम्बू की पत्तियां बेहद सॉफ्ट और चिकनी होती हैं, जो देखने में काफी खूबसूरत लगती हैं।
वैसे तो दोस्तों लकी बैंबू की देखभाल करना काफी आसान है, लेकिन कुछ बातें हैं जो आपको जाननी चाहिए।
तुलइस पौधे को हमेशा ऐसे स्थान पर रखना चाहिए, जहाँ पूरे दिन इनडारेक्ट सन लाइट आती हो।
आप लकी बैम्बू को घर के अंदर पानी में रखें और हर दो से चार हफ्ते में पानी बदलें।
बैम्बू प्लांट लगाने के लिए ऐसा पॉट चुनें, जिसमें पानी बदलना आसान हो।
लकी बम्बू एक लाइट फीडर है, इसे अधिक उर्वरक की आवश्यकता नहीं होती है।
जैसे-जैसे आपका लकी बांस का पौधा लंबा होता जाए, तब इसकी कुछ टहनियों को प्रूनर की मदद से काट दें।
पौधे को डिजाइन देने और स्ट्रेट रखने के लिए स्टेम्स को एक तार या रिबन की मदद से बांधें।
लकी बम्बू पौधे को 50°F (10°C) से कम तापमान से बचाएं।