www.organicbazar.net
भारत में भूमि से लेकर जल तक हर चीज की पूजा का बहुत महत्व है।
जिसमें घर-घर में भगवान कृष्ण को लाल गोपाल के रूप में पूजा जाता है।
हम कई तरह से कान्हा का श्रृंगार करते हैं, जिसमें फूलों का श्रृंगार भी शामिल है।
आप गमलों में श्री कृष्ण के पसंदीदा फूल लगाकर अपने घर को सुगंधित बना सकते हैं।
कृष्ण कमल को राखी फूल भी कहते है और इसे बहुत शुभ माना जाता है।
हरसिंगार के नाम से ही पता चलता है कि हरि का श्रृंगार करने वाला यह फूल घर में जरूर लगाना चाहिए।
भगवान श्री कृष्ण को कुमुदिनी के फूल बहुत पसंद हैं, ये पानी पर तैरते हैं।
घर में वैजयंती का पौधा जरूर होना चाहिए, यह बहुत ही शुभ होता है।
मधुमालती बेल के रूप में उगने वाला एक पौधा है जिसके फूलों से मनमोहक सुगंध आती है।
चंपा के सुगंधित पीले और सफेद फूलों का उपयोग अकसर पूजा में किया जाता है।