घर में लगे पेड़ पौधे को नुकसान पहुंचा रही हैं टिड्डियां, इन टिप्स से तुरंत छुटकारा पाएं!

www.organicbazar.net

कई बार पौधों के खराब होने का कारण सिर्फ देखभाल की कमी नहीं होती।

अगर अपने कभी ध्यान दिया हो पौधों पर उनमे हमें छोटे या बड़े टिड्डियों जरूर नजर आएँगी।

अगर आपको बगीचे के पौधों पर ये टिड्डियां दिखें तो सावधान हो जाएं, ये पौधे बहुत हानिकारक हो सकते हैं।

ऐसे में कुछ उपाय और सावधानियां बरतना जरूरी है, जिसमें आज हम आपकी मदद करेंगे.

आप पौधों पर नीम की पत्ती का पेस्ट छिड़क सकते हैं या फिर नीम तेल भी बहुत फायदेमंद होता है।

नीम ऑयल का स्प्रे:

घर का बेकिंग सोडा पौधों को टिड्डियों से बचाने में मदद कर सकता है।

बेकिंग सोडा का करें इस्तेमाल:

टिड्डियों को बगीचे के पौधों से दूर रखने के लिए गर्म पानी में दालचीनी के घोल का छिड़काव करें, यह घोल बहुत प्रभावी है।

दालचीनी का करें उपयोग:

आप घर पर उसे किये जाने वाले साबुन का घोल या फिर डिटर्जेंट का यूज़ भी आप टिड्डियों को दूर भागने में कर सकते हैं।  

एक हफ्ते बाद खाद तैयार: