जाने हॉउसप्लांट में एप्सम सॉल्ट का उपयोग कैसे करें!

www.organicbazar.net

आजकल लोग घर में स्वस्थ वातावरण चाहते हैं इसलिए पौधे लगाना पसंद करते हैं।

प्लांटिंग के जरिये घर न सिर्फ फ्रेश रहता है बल्कि यह होम डेकोर का भी काम करता है।  

घर में पौधे लगाने और उनकी वृद्धि की देखभाल करने के लिए ज्यादा पैसों की जरूरत नहीं होती है।

कई शोधों के अनुसार, हॉउसप्लांट में एप्सम साल्ट का उपयोग बहुत फायदेमंद होता है।

एप्सम साल्ट का उपयोग पौधों पर 2 तरीके से किया जा सकता है: 

एप्सम साल्ट कैसे यूज़ करें:

दानेदार एप्सम साल्ट को सीधे पौधों की मिट्टी में मिलाया जा सकता है। इसे टॉप ड्रेसिंग मेथड कहते हैं।

टॉपड्रेसिंग के रूप में:

1 लीटर पानी में एप्सम साल्ट की 1/2 टेबलस्पून को अच्छे से मिलाएं और महीने में 1 से 2 बार पौधों की मिट्टी में डालें।

तरल रूप में यूज़ करें:

पौधे को मजबूत और घना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है।

एप्सम साल्ट क्या फायदे:

1. एप्सम साल्ट पौधों में क्लोरोफिल उत्पादन को बढाता है, जिससे पौधे हरे-भरे रहते हैं।

1. घोंघे और स्लग जैसे कुछ कीटों को होम गार्डन से दूर करने के लिए भी एप्सम साल्ट का इस्तेमाल किया जाता है।

बीज बोते समय मिट्टी में एप्सम साल्ट मिलाने से सीड जर्मिनेशन अच्छी तरह से होता है।