www.organicbazar.net

Om Thakur

घर पर ही घरेलू कचरे से बनाना सीखें आर्गेनिक खाद ?

पौधे की अच्छी ग्रोथ के लिए कुछ लोग अलग-अलग तरह की रासायनिक खाद का प्रयोग करते है, जिससे पौधे का ग्रोथ तो हो जाती है लेकिन इससे मिट्टी पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं हमारी हेल्थ पर भी इसके दुष्प्रभाव देखने को मिलते हैं।

कम्पोस्ट खाद पौधे की जड़ों को आवश्यक पोषक तत्व सही मात्रा में प्रदान करते हैं। सब्जियों और अन्य पौधों के लिए घर के किचन वेस्ट से लेकर पौधों और जानवरों के अवशेषों से आप आसानी से अपने घर पर प्राकृतिक जैविक खाद बना सकते हैं।

घर पर टी कम्पोस्ट कैसे बनाएं?

उपयोग की गयी चाय पत्ती के ढेर को इकट्ठा कर, इसे अच्छे से पानी से धो लें

घड़े को ऐसी जगह पर रखें जहाँ न तो सीधी धूप पड़े और न ही बारिश में भीगे

अब हर रोज बची हुई चाय पत्ती को धो कर एवं निचोड़ कर घड़े में डालते जाएँ, इस तरह घड़ा भर जायेगा 

ढाई से तीन महीने बाद घड़े में चाय पत्ती आधी रह जाती है 

अब इस बची हुई पत्ती को धूप में सुखा लें, इस तरह टी कम्पोस्ट उपयोग के लिए तैयार है

धुली हुई चाय पत्ती को अच्छे से निचोड़ कर एक मिट्टी के घड़े में डाल दें और ढक्कन से बंद कर दें

Dot
Dot
Dot
Dot
Dot
Dot

घर पर वीड उर्वरक कैसे बनाएं?

एक कंटेनर के 2/3 भाग को ताज़ी घास या खरपतवारों की कतरन से भरें।

कंटेनर के मिश्रण को कमरे के तापमान पर 3 दिन के लिए रखा रहने दें।

बाल्टी में रखे मिश्रण को दिन में कम से कम एक बार हिलाएं।

3 दिन बाद तरल को छान लें और इस तरल उर्वरक को पानी के साथ बराबर भाग में मिला कर पतला करें।

पौधे के अच्छे विकास के लिए इस कम्पोस्ट खाद के मिश्रण को पत्तियों पर स्प्रे करें।

इसके बाद कंटेनर को पानी से भर लें।

Dot
Dot
Dot
Dot
Dot
Dot

मछली टैंक के पानी से बनाएं पौधे के लिए प्राकृतिक उर्वरक

फिश टैंक का पानी पौधों के लिए अनुकूल होता है, जिसमें नाइट्रोजन अत्यधिक होता है, इसे प्राकृतिक उर्वरक के तौर पर उपयोग कैसे करें आइये जानते है :

फिश टैंक से निकाले गए अनुपचारित पानी को पौधों पर डाले या स्प्रे करें।

नवजात मछलियों को बिना नुकसान पहुचाए, फिश टैंक से पानी निकालें।

Dot
Dot

घर पर सिरका से खाद कैसे बनाये?

गुलाब के पौधे या हाउसप्लांट जो एसिड माध्यम पसंद करते है, ऐसे पौधे के लिए सिरका या एसिटिक एसिड बहुत फायदेमंद होता है। घर पर सिरका से खाद बनाने की विधि निम्न है:

इस विनेगर घोल को तरल उर्वरक के रूप में अपने पौधों पर डाले या स्पे करें।

आप हर 3 महीने के बाद इस घोल को अपने पौधे पर डाल सकते हैं।

लगभग 5 लीटर पानी में 1 बड़ा चम्मच सफेद सिरका (white vinegar) मिलाएं।

Dot
Dot
Dot

केले के छिलके से घर पर खाद कैसे बनाएं?

गार्डन में लगे पौधों के विकास के लिए पोटेशियम की आवश्यकता होती है, जो केले के छिलके में भरपूर मात्रा में होती है। केले के छिलके से मिट्टी की उर्वरता में सुधार होता हैं। केले के छिलके से खाद बनाने की विधि नीचे दी गई है:

4 से 5 दिनों में केले के छिलके खाद में परिवर्तित हो जाएंगे।

जब छिलका पूरी तरह से खाद में परिवर्तित हो जाए तो आप इस खाद को अपने पौधे के गमले की मिट्टी में मिला सकते हैं।

रोपण से पहले केले के छिलके को एक गड्ढे में डाल दें या गीली घास के नीचे दबा दें।

Dot
Dot
Dot

कॉफी ग्राउंड से खाद कैसे बनाएं?

कॉफी ग्राउंड खाद में नाइट्रोजन होता है, जो टमाटर, ब्लूबेरी और गुलाब के लिए बहुत फायदेमंद होता है। कॉफी ग्राउंड से बना फर्टिलाइजर पौधों को अच्छी तरह से विकसित करने में मदद करता है। घर पर कॉफ़ी ग्राउंड से खाद बनाने की विधि:

पानी में मिले कॉफ़ी ग्राउंड को 3-4 दिनों तक रख दें।

3-4 दिनों के बाद मिश्रण को पौधे लगे गमले की मिट्टी में मिलाएं।

1 कप कॉफी ग्राउंड को 4 लीटर पानी में मिलाएं।

Dot
Dot
Dot

घर पर केंचुआ खाद कैसे बनाएं?

घर पर वर्म कास्टिंग या वर्मीकम्पोस्ट खाद बनाना बहुत आसान है, जिसे बनाने के लिए टिप्स इस प्रकार हैं:

इस मिश्रण को एक हफ्ते तक कम्पोस्ट बिन में रखा रहने दें।

एक हफ्ते बाद इस कम्पोस्ट को पौधों की मिट्टी में डालें।

कम्पोस्ट बिन में किचन वेस्ट या कार्डबोर्ड स्क्रैप के साथ मुट्ठी भर केंचुआ (wriggler worms) मिलाएं।

Dot
Dot
Dot

अंडे के छिलके से खाद कैसे बनाये?

अंडे के छिलके में कैल्शियम कार्बोनेट (93%) होता है, जो पौधे की जड़ों को सड़ने से रोकता है। अंडे के छिलके से खाद बनाना बहुत आसान है, जिसे बनाने की विधि इस प्रकार है:

फिर उन्हें अच्छी तरह कुचल कर पौधे की मिट्टी में डालें, खासकर टमाटर या काली मिर्च के पौधों की मिट्टी में।

अंडे के छिलके का उपयोग मिट्टी कंडीशनर (soil conditioner) के स्थान पर भी कर सकते हैं।

अंडे के छिलकों को पानी से धो लें।

Dot
Dot
Dot

पालतू जानवरों के भोजन से घर पर खाद कैसे बनाएं?

पालतू जानवरों के भोजन में प्रोटीन और सूक्ष्म पोषक तत्व होते हैं जिसे पुनर्नवीनीकरण (recycled) किया जा सकता है और खाद के रूप में उपयोग किया जा सकता है।

मिट्टी में मिला भोजन कुछ ही दिनों में प्राकृतिक रूप से सड़ जाता है।

मिट्टी में मिले भोजन को अपने पालतू जानवरों से दूर रखें या कार्डबोर्ड से ढक दें।

3 से 4 हफ्ते तक मिट्टी में अच्छी तरह से पानी डालें।

रोपण के लिए मिट्टी तैयार करते समय पालतू जानवर के भोजन को पानी के साथ मिट्टी में मिलाएं।

Dot
Dot
Dot
Dot

लकड़ी की राख से घर पर खाद कैसे बनाएं?

लकड़ी की राख से बनी खाद में पोटेशियम और कैल्शियम कार्बोनेट भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो पौधों के लिए बहुत फायदेमंद है। इसे आप गार्डनिंग में चूने के स्थान पर उपयोग कर सकते हैं। लकड़ी की राख को मिट्टी में अच्छी तरह से मिला कर खाद तैयार करें, इस खाद का प्रयोग एसिड माध्यम पसंद करने वाले पौधों पर न करें।