गमले में लगे पौधों की मिट्टी में नमी बनाए रखने के सस्ते और नए तरीके सीखें!

www.organicbazar.net

जमीन में या गमले में लगे पौधों की मिट्टी में जरूरत के मुताबिक नमी का होना बहुत जरूरी है। 

पौधे लगाने से लेकर हार्वेस्टिंग होने तक पौधे की मिट्टी में निश्चित नमी होनी चाहिए।

मिट्टी में पर्याप्त नमी होने पर ही पौधों की जड़ें गहराई तक अच्छे से फैल पाती हैं।

गर्मी बढ़ती है, पौधों की मिट्टी तेजी से सूखने लगती है, ऐसी स्थिति में मिट्टी में नमी बनायें रखना जरुरी है।

पौधों की मिट्टी को नम रखने के लिए सबसे पहला कदम है, उसमें पर्याप्त पानी डालना। 

गहराई से पानी डालें: 

मिट्टी में नमी बनाए रखने के लिए आप एक और काम कर सकते हैं, वह है मिट्टी को लकड़ी के चिप्स या गीली घास से मल्चिंग करना।

पौधे की मिट्टी को ढकें:

पौधों को छत पर दीवार की आड़, ग्रीन नेट या बड़े पेड़ों के पास लगाकर तेज हवा से बचा सकते हैं। 

हवा और तेज धूप से बचाना:

इस ड्रिप सिंचाई प्रणाली की मदद से पौधे की मिट्टी को लगातार बूँद-बूँद करके पानी मिलता रहता है।

ड्रिप सिंचाई अपनाएं:

आप बड़े ग्रो बैग में पौधे लगाकर मिट्टी में नमी बनाये रख सकते हैं।

बड़े गमले का प्रयोग करें:

हाइड्रोजेल क्रिस्टल का उपयोग मिट्टी में पानी या नमी को बनाये रखने के लिए किया जा सकता है। 

हाइड्रोजेल का उपयोग: