www.organicbazar.net
पानी दुनिया की एक ऐसी चीज़ है जो इंसान हो या जानवर हर किसी को इसकी जरूरत होती है।
उसी प्रकार हमारे आस-पास के पेड़-पौधों को भी जीवित रहने के लिए पानी की जरुरत होती है।
बहुत से लोगों के मन में अधिकतर ये प्रश्न आता है कि पौधों को पानी कैसे दें या पौधों को पानी कब दें?
आज इस स्टोरी में हम इन्ही सभी बातों पर चर्चा करेंगे और आपको बताएँगे कि पौधों को कब और कैसे पानी दे।
अगर समय के हिसाब से बात करें तो पौधों को पानी देने का सबसे अच्छा समय सुबह और शाम का होता है।
सुबह और शाम को पानी दें:
सुबह के समय पानी देने से पौधों को दिन की शुरुआत में आवश्यक ऊर्जा और जरुरी पोषण मिलता है।
सुबह पानी क्यों दें:
गर्मी के मौसम में पौधों को अधिक पानी की आवश्यकता होती है। गर्मियों की तेज धूप में पर्याप्त पानी न मिलने के कारण पौधे मरने लगते है।
मौसम के अनुसार पानी दें:
किसी भी पौधे को उनके साइज़ और उनकी जरूरत के हिसाब से ही पानी देना चाहिए।
जरूरत के अनुसार दें पानी:
अगर आपके पौधे लगे गमले की मिट्टी सूखी है तो इसमें आपको नियमित रूप से पानी देने की आवश्यकता होगी।
मिट्टी के अनुसार दें पानी:
इंडोर पौधों और आउटडोर पौधों के लिए समान रूप से पानी देने की जरूरत नहीं होती है।
आउटडोर प्लांट्स को जरूरत: