गर्मी की तपती धूप से पौधों को बचाने के लिए जानिए ये कारगर टिप्स!

www.organicbazar.net

गर्मी के मौसम आते ही इंसानों, जीव-जंतुओं व पेड़-पौधों को तेज धूप की मार झेलनी पड़ती है।

 इंसान तो गर्मी में अपनी सुरक्षा के लिए विभिन्न उपाय कर लेता हैं, लेकिन तापमान में बढ़ोतरी पेड़-पौधे को भारी क्षति पहुंचाती है।

अगर आपने होम गार्डन में पौधों को रोपित किया है तो गर्मी के मौसम में इनका ख़ास ध्यान रखना होता है, जिससे पौधा सूख ना पाए। 

अगर आप गर्मी में पौधों को सूखने से बचाने का तरीका जानना चाहते हैं तो यह स्टोरी आपके बेहद काम का है।

अगर आप पौधों को धूप से बचाने के लिए पैसे खर्च नहीं करना चाहते हैं तो आप पुरानी साड़ी या ग्रीन शेड नेट इस्तेमाल करें।

तेज धूप से करें बचाव

गर्मियों में पौधों को समय पर पानी देना भी जरूरी होता है। आप पौधों को जरुरत के अनुसार दिन में दो बार पानी दे सकते हैं।

समय पर पानी दें

पौधों को सूखने से कैसे बचाएं, इसका एक तरीका पौधे को नमी प्रदान करना भी है। यदि आप गर्मी में पौधे को नमी देते हैं तो यह सूखने से बचा सकता है।

पौधों में नमी बनाए रखें:

 गर्मियों में केवल ठंडी व जैविक खाद का ही इस्तेमाल करें। आप पत्तियों से तैयार खाद,गोबर की खाद, फलों से बनी खाद, का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ठंडी खाद इस्तेमाल करें

गर्मी में पौधों को दोपहर के समय पानी नही देना चाहिए। इससे पत्ते जल सकते है, क्योंकि उस समय तेज धूप की किरण गर्म भाप बनाती है।

दोपहर में पानी देने के नुकसान: