गुड़हल हो या गुलाब, अगर पत्तियां अचानक पीली पड़ने लगे तो जानिए क्या है वजह!

www.organicbazar.net

अगर आप सोचते हैं कि पौधों को रोजाना पानी देने से वे हरे-भरे रहेंगे और खूब खिलेंगे, तो ऐसा नहीं होता है।

पौधों को पानी देने के अलावा और भी कई चीजें हैं जिनका हमें खास ख्याल रखना पड़ता है।

यदि पौधे को पर्याप्त पोषण नहीं मिल रहा है तो इससे भी पत्तियां भी पीली पड़ने लगती हैं और झड़ने लगती हैं।

आज इस स्टोरी में हम जानेंगे कि किन कारणों से पौधे की पत्तियां पीली पिली पड़ने लगती हैं और फूल आना भी बंद हो जाता है।

कई बार आपने देखा होगा कि जिस पौधे को धूप में नहीं रखा जाता, उसकी पत्तियां बहुत जल्दी पीली पड़ने लगती हैं, इसलिए पौधे को धूप में रखें।

धूप का कम या अधिक होना

जब पौधे की पत्तियां पीली पड़ने लगें और पौधे में विकास न हो तो आपको मिट्टी में कम्पोस्ट और गोबर खाद मिलाकर पौधे को दोबारा लगाना चाहिए।

मिट्टी हो सकती कारण:

किसी भी फूल के पौधे या अन्य पौधे की पत्तियों का पीला पड़ना पोषण तत्वों की कमी के कारण हो सकता है।

खाद हो सकता है बड़ा कारण: