www.organicbazar.net
गर्मी के लिए मिट्टी कैसे तैयार करें: जब आप खुली जगह में गार्डनिंग करते हैं तो आपको मिट्टी में अधिक मटेरियल डालने की आवश्यकता नही होती है।
लेकिन कंटेनर गार्डनिंग के दौरान तैयार की जाने वाली पॉटिंग मिक्स में कई तरह के जैविक खाद डालने की जरूरत होती है
खासकर तेज धूप वाली गर्मी के दौरान पौधा लगाने के लिए पॉटिंग मिक्स तैयार कैसे करें? यह आपको पता होना बेहद जरुरी है।
गर्मी के मौसम में पौधे लगाने के लिए आप अपने क्षेत्र में उपस्थित लाल, पीली, भूरी, सैंडी या काली मिट्टी जो भी मिट्टी हैं, उसे जमा करें।
नॉर्मल मिट्टी से शुरुआत करें
गर्मी के पौधे उगाने के लिए आपको मिट्टी में कम्पोस्ट डालना चाहिए। आप किसी भी तरह का कम्पोस्ट जैसे वर्मीकम्पोस्ट, किचन वेस्ट ले सकते हैं।
मिट्टी की उर्वरक क्षमता बढ़ाएं
गर्मियों के लिए मिट्टी तैयार करते हैं तो इसमें कोकोपीट को मिलाना बेहद जरूरी होता है। इसे मिट्टी के साथ मिलाने से मिट्टी पहले की तुलना में काफी हल्की हो जाती है।
मिट्टी में नमी बनाएं रखें:
बता दें कि मिट्टी में सैंड (बालू) की मात्रा भी उतनी ही रखें जितना की आपने कोकोपीट मिलाया है। सैंड मिलाने से मिट्टी भुरभुरी (पोरस) बन जाती है।
ड्रेनेज बनाने के लिए सैंड मिलाएं
गर्मियों में पौधे की जड को सुरक्षा प्रदान करने के लिए आप नीम की खली का उपयोग कर सकते हैं। नीम की खली को मिट्टी में भुरभुरा के डाल दें।
कीटाणुओं से सुरक्षा
इस तरह से तैयार की गई पॉटिंग मिक्स का उपयोग आप गर्मी में लगाएं जाने वाले पौधों के लिए कर सकते हैं।