जानिए ग्रो बैग में सब्जियों के पौधे किस तरह लगाएं जाते है!

www.organicbazar.net

ताजी सब्जियां उगाने के लिए कंटेनर गार्डनिंग एक अच्छा और सुविधाजनक विकल्प है।

आप ग्रो बैग में तरह तरह की सब्जीयों के पौधे लगाकर ताजी व हरी भरी सब्जियां पा सकते है।

ग्रो बैग या जियो फैब्रिक ग्रो बैग हल्के फुल्के कपडे से बने होते है, जिसमे वेजिटेबल प्लांट की रूट अच्छे से विकशित होती है।

 इस स्टोरी में हम जानेगे की ग्रो बैग में सब्जियां उगाने से लेकर देखभाल की सही तकनीक के बारें में। 

सब्जी की अच्छी पैदावार के लिए आप उत्तम क्वालिटी के ग्रो बैग का चयन करें। 

सही ग्रो बैग चुने:

सब्जियां लगाने के लिए वर्मीकम्पोस्ट, पर्लाइट, कोको पीट, गोबर खाद मिलाकर पॉटिंग  मिट्टी तैयार करें।

अनुकूल मिट्टी कैसे तैयार करें:

आप ऐसी सब्जियों के बीज चुनें जो कंटेनर गार्डनिंग के लिए सही होते है जैसे टमाटर, मिर्च, सलाद, पालक, गाजर शामिल है।

सब्जियां चुनना:

सब्जी लगाते समय पौधों के बीच पर्याप्त दूरी बनाएं रखनी चाहिए और बीज की गहराई पर ध्यान दें।

दूरी और रोपण गहराई

यदि आप पौधे से शुरुआत कर रहे है, तो उन्हें सीडलिंग-ट्रे से ट्रांप्लांट कर ग्रो बैग में लगाएं। 

पौधों की रोपाई करें:

मिट्टी की नमी को बनाए रखने, खरपतवारों को दबाने के लिए पौधों के चारो ओर गीली घास, सूखी पत्ती या कागज मल्चिंग करें।

पानी देना और मल्चिंग करना:

समय समय पर पौधों में ऑर्गनिक खाद डालें जिससे पौधों की ग्रोथ तेजी से हो और प्रोडक्टिविटी में बढ़ोतरी हो।

जैविक खाद डाले:

कीटों के संक्रमण या रोग के लक्षणों पर नियमित रूप से निगरानी रखें सुरक्षा के लिए नीम ऑइल का उपयोग कर सकते है।

कीट और रोग प्रबंधन