www.organicbazar.net
आज कल लोग काफी बागवानी करना पसंद कर रहे हैं लेकिन कई बार गर्मी के मौसम रुकावत बन जाता है।
जब गर्मी के मौसम में बाहरी वातावरण का तापमान बहुत अधिक हो जाता है, तो होम गार्डन की ज्यादा देखभाल करने की जरूरत होती है।
इस लेख में आप जानेंगे कि, गर्मियों में अपने समर गार्डन को कैसे हरा भरा रख सकते हैं।
जो पौधे तेज धूप को सहन नहीं करते हैं, उन्हें उठा कर किसी छांव या कम धूप वाली जगह पर रखें।
पौधों की जगह बदलें:
गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधो को अधिक पानी की आवश्यकता होती है, इसलिए आप पौधों को प्रतिदिन कम से कम दो बार पानी जरूर दें।
पानी देने का रखें ध्यान
गर्मियों में पौधों को पानी देने के साथ-साथ इनकी शाखाओं और पत्तियों पर भी पानी का छिड़काव करना जरुरी होता है।
पानी का छिड़काव
जब गर्मियों के समय बाहरी वातावरण का तापमान बहुत अधिक हो जाता हैं, आप पौधों के चारों ओर किसी खुले बर्तन में पानी रखे।
पास रखे पानी का जार
गर्मी के मौसम में पौधों के लिए मल्चिंग काफी फायदेमंद होती हैं। इससे मिट्टी में ज्यादा दिनों तक नमी को बनाये रखा जा सकता है।
पौधों की मल्चिंग