गर्मी में गार्डन के पौधे को रखना है हरा तो करें ये उपाय...!

www.organicbazar.net

सूर्य का प्रकाश किसी भी पौधे की वृद्धि के लिए बहुत ज़रूरी होता है, क्योंकि यह भोजन बनाने में मदद करता है।

लेकिन जब गर्मी के मौसम में बाहरी वातावरण का तापमान बहुत अधिक हो जाता है, तब पौधों को देखभाल की जरूरत होती है।

हम आपको ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिससे ज्यादा गर्मी से पौधे न जलें और आपका गार्डन हरा-भरा रहे।

– गर्मियों के मौसम में गमले या ग्रो बैग की मिट्टी में लगे पौधों को ठोस खाद देने से बचना चाहिए।

ठोस खाद से बचना:

गर्मी के मौसम में पौधों की छटाई भी नहीं करनी चाहिए। आप पौधों की छटाई गर्मी शुरु होने के पहले ही कर सकते हैं।

 छटाई करें:

गर्मियों के मौसम में पेड़-पौधो को अधिक पानी की जरुरत होती है, इसलिए आप पौधों को प्रतिदिन कम से कम दो बार पानी जरूर दें।

पानी देने का रखें ध्यान:

गर्मी के मौसम में पौधों के लिए मल्चिंग काफी फायदेमंद होती हैं। मल्चिंग के द्वारा मिट्टी में ज्यादा दिनों तक नमी को बनाये रखा जा सकता है। 

पौधों की मल्चिंग:

आप एक नए गार्डनर है और अपने गार्डन के गमले में लगे फ्लावर प्लांट्स की रुकी हुई ग्रोथ से परेशान हो चुके है तो वर्मीकम्पोस्ट, गोबर खाद यूज़ करें।

जरूरी प्लांट्स न्यूट्रिएंट्स:

पौधों को कीटों और रोगों से बचाने के लिए, पौधों पर नीम तेल या उपयुक्त कीटनाशक का छिड़काव करें।

कीटों की पहचान: