www.organicbazar.net
आरओ का पानी पौधों के लिए सुरक्षित होता है और इसे सिंचाई के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे अच्छे पानी में से एक माना जाता है।
नॉर्मल नल के पानी में क्लोरिन और साथ ही कुछ अन्य पदार्थ भी होते हैं जो पौधों के लिए हानिकारक हो सकते हैं लेकिन आरओ का पानी बिलकुल साफ़ और शुद्ध रहता है
अगर आपके मन में भी यह सवाल है कि क्या आरओ-पानी पौधों के लिए अच्छा है, तो इस सवाल का जबाव आसान भाषा में जानने के लिए स्टोरी को पूरा पढ़ें।
आरओ वाटर प्यूरीफायर पानी में मौजूद 99% दूषित जहरीले रसायनों को हटा देता है। इससे पौधों को साफ और शुद्ध पानी मिलता है और उनका विकास अच्छे से होता है।
पौधों को शुद्ध पानी मिलना
आरओ वाटर प्यूरीफायर पानी में मौजूद क्लोरीन को हटा देता है। पौधे की मिट्टी में बहुत अधिक क्लोरीन पौधों की जड़ों की मृत्यु का कारण बन सकती है।
क्लोरीन मुक्त पानी मिलना
कई वनस्पतिशास्त्री पौधों में आरओ पानी डालने की सलाह इसीलिए देते हैं, क्योंकि इससे आपको यह मालूम रहता है कि आपके पौधों में किस तरह का पानी जा रहा है।
पानी की गुणवत्ता पता रहना
कुछ खनिज, जैसे सोडियम, पौधे के विकास को प्रभावित कर सकते हैं और पानी में बहुत अधिक होने पर आपके पौधों को मार भी सकते हैं।
पौधे की अच्छी वृद्धि
आप सब्जी, हर्ब, फूल, फल और लगभग सभी तरह के पौधों में आरओ के पानी का प्रयोग कर सकते हैं। नॉर्मल वाटर की तरह ही इस आरओ वाटर को भी पौधों में डाला जा सकता है।
उपयोग कैसे करें: