www.organicbazar.net
लो न्यूट्रिएंट वाली मिट्टी में गार्डनिंग करना या प्लांट लगाना बाकई एक कठिन काम हैं।
इनडोर प्लांट को लगाने से हमारा घर हरे भरे पौधों और खूबसूरत फूलों से भर जाता हैं.
कई इनडोर पौधे कम पोषक तत्वों की स्थिति में भी अच्छी तरह विकसित हो सकते हैं।
एलोवेरा एक शानदार घरेलू पौधा हैं जो रेतीली मिट्टी में आसानी से उगाया जा सकता हैं।
सकुलेंट ऐसे छोटे पौधे होते हैं जो कम पोषण युक्त मिट्टी में भी अच्छे से उग सकते हैं।
पीस लिली बेहद खूबसूरत होने के साथ एक पॉपुलर इनडोर प्लांट भी हैं जिसे कम न्यूट्रिएंट वाली मिट्टी उगाया जा सकता हैं।
कम पोषक तत्वों वाली मिट्टी में लगाने के लिए एंथुरियम एक अच्छा इनडोर प्लांट हैं।
लो न्यूट्रिएंट मिट्टी में उगाने वाले इनडोर पौधों में शामिल पोथोस एक खूबसूरत प्लांट हैं।
स्नेक प्लांट (Snake Plant) एक पॉपुलर इनडोर प्लांट हैं जिसे कम पोषक तत्वों वाली मिट्टी में उगाया जा सकता हैं।
लो न्यूट्रिएंट साइल का उपयोग करके जिन इनडोर प्लांट को हम घर की बालकनी या घर के अन्दर सजा सकते हैं.