samiksha tiwari www.organicbazar.net
आमतौर पर सकुलेंट्स मोटी और मांसल पत्तियों वाले पौधे होते हैं, इन्हें रेगिस्तानी पौधे भी कहा जाता है।
सकुलेंट्स पौधे, ऐसे पौधे होते हैं, जिन्हें उगने के लिए पानी की बहुत कम आवश्यकता होती है, यह पौधे अधिक समय तक सूखे की स्थिति को सहन करने वाले होते हैं।
कैसी मिट्टी होगी सकुलेंट प्लांट के लिए अच्छी ;
यह पौधे रेतीली मिट्टी और कम पानी की स्थिति में अच्छी ग्रोथ करते हैं।
यदि आप इन्हें अधिक गीली या खराब जल निकासी वाली मिट्टी में लगा देते हैं, तो इससे इनकी जड़ें खराब हो सकती है।
सकुलेंट प्लांट की अच्छी ग्रोथ के लिए मिट्टी में अच्छा ड्रेनेज और एयरेशन होना बहुत जरूरी है।
पॉटेड प्लांट्स लगाने के लिए मिट्टी हल्की, भुरभुरी तथा नमी धारण क्षमता वाली होना चाहिए।
सकुलेंट्स प्लांट्स लगाने के लिए मिट्टी पोषक तत्वों से भरपूर होनी चाहिए। गमले की मिट्टी उचित PH स्तर तथा रोग जनकों से मुक्त होना चाहिए।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर विजिट करें !