www.organicbazar.net
क्या आपकी भी रुचि बागवानी में है और आप भी गार्डन तैयार करने का सोच रहे हैं।
तो मेरे प्यारे दोस्तों, ऐसे में यह बहुत जरूरी है कि आपको बागवानी से जुड़ी छोटी-छोटी बातें पता हों।
आज के यह खास टिप्स आपको एक सफल बागवान बनने में जरूर मदद करेंगे।
सबसे पहले बागवानी से आपको आर्थिक लाभ होगा यह जरुरी नहीं लेकिन इससे आपको शारीरिक और मानसिक लाभ जरूर होगा।
आपको सबसे पहले कम देखभाल वाले पौधे जैसे पीस लिली, स्पाइडर प्लांट, तुलसी और गुलाब लगाने चाहिए।
एक सफल बागवान बनने के लिए गोबर खाद, कोको पीट और वर्मीकम्पोस्ट को मिलाकर मिट्टी तैयार करें।
शुरुआत में आपको ज्यादा खर्च करने की जरूरत नहीं है, पौधे लगाने के लिए ग्रो बैग या खराब बाल्टियों का इस्तेमाल करें।
अगर बागवानी की दुनिया में यह आपका पहला कदम है तो ध्यान रखें कि आप पौधों पर जैविक खाद का ही प्रयोग करें।
कई बार हमारी लापरवाही से गार्डन में काफी पानी बर्बाद होता है। इससे बचने के लिए वॉटर कैन या ड्रिप सिंचाई का यूज़ करें।
कई बागवानी विशेषज्ञों का कहना है कि गार्डनिंग शुरू करने का सबसे अच्छा समय वसंत और पतझड़ ऋतु का है।
बागवानी के लिए सबसे जरूरी है कि आप अपने पौधों की प्रूनिंग, पानी, धूप और बीमारियों का बेहतर ख्याल रखें।
हम पौधों पर कई कीटों का आक्रमण देखते हैं, ऐसे में जैविक कीटनाशक नीम तेल का ही प्रयोग करें।