तुलसी के पौधे को दूसरे गमले में रोपते समय जान लें ये जरूरी बातें!

www.organicbazar.net

भारत के हिंदू परिवारों में तलसी के पौधे का दैवीय महत्व है और यह औषधीय गुणों से भरपूर है।

भारत में लगभग सभी घरों में आपको तुलसी के पौधे आमतौर पर दिख जाएंगे।

बहुत से लोग अपने घरों में तुलसी के बीज लगाते हैं लेकिन पौधे नहीं उगते।

अगर आपका तुलसी का पौधा सूख गया है तो उसमें नई जान फूंकने के लिए रिपोटिंग करें।

सबसे पहले एक मिट्टी का गमला या ग्रो बैग लें, इससे पौधे की जेड खराब नहीं होंगे और जल निकासी छेद का ध्यान रखें।

गमला चुने:

तुलसी के पौधे के लिए आपको नई मिट्टी का उपयोग करना चाहिए, वरना पौधे की वृद्धि में बाधा आ सकती है।

सही मिट्टी का उपयोग:

मिट्टी का प्रयोग करने से पहले उसमें गोबर खाद और रेत अवश्य मिला लें। इन बातों का रखें ध्यान।

मिट्टी में खाद मिलाएं:

अब तुलसी के पौधे को बिना उसकी जड़ों को नुकसान पहुंचाए दूसरे गमले में लगाएं और छाया में रखें।

पौधे को नए गमले में लगाएं: