www.organicbazar.net

Om Thakur

बारिश के मौसम में भिंडी के पौधे की केयर कैसे करें?

बारिश का पानी भिंडी के पौधे की ग्रोथ बढ़ाने के लिए फायदेमंद होता है, लेकिन यदि तेज बारिश के दौरान पौधों की उचित देखरेख न की जाए, तो यह प्लांट के लिए नुकसानदायक हो सकता है। तो आइये जानते हैं बारिश के मौसम में भिंडी के पौधे की केयर कैसे करें:

मिटटी तैयार करें !

बारिश में भिंडी के बीज बोने से पहले मिटटी तैयार की जाती है, इसके लिए आप 50% मिटटी, 30% गोबर खाद, 10% रेत एवं 10% नीम केक के मिश्रण से बढ़िया पोटिंग साइल तैयार कर सकते हैं।

उचित खाद दें !

बरसात में भिंडी के बीजों के अंकुरण के समय PGP लिक्विड  फ़र्टिलाइज़र, पौधे की ग्रोथ के लिए नीम केक एवं फूल लगने पर आर्गेनिक प्रोम फ़र्टिलाइज़र का उपयोग करें।

उचित समय पर पानी दें !

बरसात में भिंडी के पौधे को पानी देने की जरुरत तो नहीं होती लेकिन जब बारिश कुछ दिनों तक न हो और मिट्टी सूखी दिखे, तो मिट्टी में नमी बनाये रखने के लिए उचित मात्रा में पानी अवश्य दें।

उचित सूर्यप्रकाश एवं तापमान

बारिश में भिंडी के प्लांट को ग्रो करने के लिए पूर्ण सूर्य प्रकाश की आवश्यकता होती है। लेकिन वर्षा ऋतु में सूर्य प्रकाश कम ही प्राप्त हो पाता है, अतः इसको ग्रो करने के लिए तापमान 18°C से 27°C के बीच में होना सुनिश्चित करें।

प्रूनिंग एवं मल्चिंग का रखें ध्यान

बारिश में भिंडी के पौधे की वृद्धि और विकास को नियंत्रित करने के लिए प्रूनिंग की जाती है एवं मल्चिंग करने से बारिश में पौधों के आसपास खरपतवार को उगने से रोका जा सकता है, जिससे पौधे को पर्याप्त पोषण प्राप्त होता रहे।

भारी बारिश से बचाव !

भारी बारिश के कारण भिंडी के पौधों के आसपास जल-भराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है, इससे बचाव के लिए आप भिंडी लगे ग्रो बैग या गमले में ड्रेनेज होल बनायें तथा ग्रो बैग को ड्रेनेज मेट पर रखें।

कीटों एवं रोगों से बचाव ! 

बारिश के मौसम में भिंडी के पौधे को स्लग और स्नेल नामक कीट से बचाव के लिए पौधे लगे ग्रो बैग के चारों ओर नमक का छिड़काव कर सकते हैं। इसके अलावा रोगों से बचाने के लिए पौधे से रोगग्रस्त भागों को हटा दें और संक्रमित भाग पर नीम तेल का स्प्रे करें।

खरपतवार को हटायें

रैनी सीजन में भिंडी के पौधे के आस-पास खरपतवार ज्यादा उगती है, जिससे पौधों को हानि पहुँचाने वाले कीट यहाँ पर छिप सकते हैं। अतः इस समय उगने वाली खरपतवार को खुरपा या वीडिंग टूल्स की मदद से निकाल दें।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।