www.organicbazar.net
मनी प्लांट का पौधा न केवल घर की सुंदरता बढ़ाता है, बल्कि हवा को भी शुद्ध करता है।
मनी प्लांट ऐसा पौधा है, जिसे मिट्टी और पानी दोनों में उगाया जाता है।
बहुत से लोग घर के अंदर मनी प्लांट को पानी में लगाते है मगर कई बार पौधे की ग्रोथ नहीं हो पाती।
आज हम आपको पानी में लगे मनी प्लांट को हरा-भरा रखने के खास टिप्स बताने जा रहे हैं।
हप्ते में कम से कम एक बार बोतल का पानी जरूर बदलना चाहिए।
पानी बदलते समय उसमें बायो एनपीके और सीवीड जैसे लिक्विड उर्वरक मिलाएं।
मनी प्लांट को आप सीधी धूप वाली जगह से दूर रखें।
मनी प्लांट की समय-समय पर छंटाई करें ताकि किसी बीमारी या कीट का खतरा कम हो।
मनी प्लांट की बेल को जमीन पर फैलने से रोकने के लिए इसे रस्सी, मॉस स्टिक या लकड़ी का सहारा दें।