चाहते हैं आप भी बिना पैसे के गार्डनिंग शुरू करना तो इन बातों जरूर जाने!

www.organicbazar.net

कई लोग अपने आसपास की हवा को शुद्ध बनाने और अपने मन व दिमाग को शांत रखने के लिए घर में ही गार्डनिंग शुरू कर रहे हैं। 

बहुत लोगो घर की छत पर, आंगन में पौधों को स्थान देकर छोटे-छोटे गार्डन तैयार किए जा रहे हैं। 

बहुत लोगो का ऐसा मानना होता है कि होम गार्डनिंग शुरू करने के लिए आपको पैसे खर्च करने की जरूरत होती है।

यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो यह गलत है। क्योंकि आप बिना रुपए खर्च किए ही गार्डनिंग को शुरू कर सकते हैं। 

अगर आप बिना पैसों के गार्डनिंग करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पौधे लगाने के लिए कंटेनर गमले की जुगाड़ करना होगा।

आपके घर में तेल की प्लास्टिक कैन, टीन के डिब्बे, तिरपाल से बनी चावल की बोरी व अन्य प्लास्टिक के कंटेनर का इस्तेमाल गमले के स्थान पर कर सकते हैं।

प्लास्टिक कंटेनर का इस्तेमाल: 

आप घर में उपलब्ध पुराने रंग की मदद से कंटेनर की पुताई कर दें। आप चाहे तो इन पर अलग-अलग तरह के डिजाइन भी बना सकते हैं।

फ्री कंटेनर को बनाएं आकर्षक

आप बिना कोई रुपए खर्च किए किचन वेस्ट से ही पौधों के लिए खाद तैयार कर सकते हैं।

तैयार करें खाद

यदि आप इस खर्च से भी बचना चाहते हैं तो छायादार स्थान तैयार करने के लिए घर की पुरानी साड़ी या चादर का उपयोग करें।

तैयार करें छायादार स्थान:

आप होम गार्डन में सब्जियों को उगाना चाहते हैं, तो ऐसी सब्जियों का चयन करें जिनके बीजों को आप घर पर ही तैयार कर सकते हैं। 

सब्जी के बीज व पौधे-