घर पर बेहद फायदेमंद अनार का पौधा आसानी से कैसे लगाये !

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

अनार को घर पर लगाना बहुत ही सुभ माना जाता है ,यह लाल फल हमारे स्वस्थ के बहुत ही अच्छा होता है। 

अनार में एंटी-ऑक्सीडेंट , एंटीवायरल, एंटीट्यूमर के गुण होते है ,अनार को विशेष रूप से विटामिन A, विटामिन c,विटामिन E का एक अच्छा स्त्रोत्र होता है

लेयरिंग करने के लिए लगभग 1-2 वर्ष पुराने स्वस्थ पौधे की 45-60 सेमी लंबी शाखा को चुनें।

अब शाखा के बीच के हिस्से से लगभग 3 सेंटीमीटर लंबी छाल को चारों ओर से हटायें।

इसके बाद छिले हुए हिस्से में रूटिंग हार्मोन लगाकर, कोकोपीट या पीट मॉस की पतली परत से कवर कर पॉलीथीन शीट से बाँध दें।

लगभग दो महीने बाद आपको लेयरिंग की हुई जगह से जड़ें निकली हुई दिखाई देने लगती हैं।

3 से 4 महीने बाद जब इसकी रूट अच्छी तरह डेवलप हो जाती हैं,ग्रो बैग में ट्रांसप्लांट कर सकते हैं।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !