बोगनवेलिया के खूबसूरत फूल को कटिंग से कैसे लगाएं!
Samiksha Tiwari
www.organicbazar.net
बोगनविलिया फूल का पौधा बेल जैसी खूबसूरत झाड़ियों के रूप में बढ़ता है,जिनपर कई अलग-अलग रंग के फूल खिलते हैं।
घर पर गमलों में बोगनविलिया का पौधा लगाने का अच्छा समय वसंत या शुरुआती गर्मियों का होता है। बोगनवेलिया की कटिंग लगाने के लिए आप निम्न स्टेप्स फॉलो कर सकते हैं:
सबसे पहले बोगनवेलिया के पौधे से लगभग 6 इंच लम्बी ग्रीनवुड या हार्डवुड, स्वस्थ कलम काटें जिसमें कम से कम 7 लीफ नोड हों।
अब कटिंग की कुछ निचली पत्तियों को हटा दें और स्टेम कटिंग को रूटिंग हार्मोन में डुबा दें।
अब एक छोटे गमले (लगभग 6 इंच के पॉट) में अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी भरें और उसमें कटिंग को लगभग 2-3 इंच की गहराई पर लगाएं।
मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।
गमले में पानी डालें, ताकि मिट्टी नम हो जाए, ध्यान रखें मिट्टी को अधिक गीला न करें।
अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी तो स्टोरी को शेयर जरुर करे एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत का बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करे !