ठंड में घर पर अजवायन के पौधे कैसे लगाएं!

Samiksha Tiwari

www.organicbazar.net

अजवाइन एक बारहमासी पौधा है, जिसका वैज्ञानिक नाम ट्रेकीस्पर्मम अम्मी है। अजवायन के अनगिनत औषधीय लाभ है। घर पर गमले में अजवायन के बीज लगाने के लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करें:

सबसे पहले चुनें हुए गमले या सीडलिंग ट्रे में पॉटिंग सॉइल या पोषक तत्वों से भरपूर अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी भरें।

मिट्टी भरते समय गमले को ऊपर से थोड़ा खाली रखें, ताकि पानी डालते समय मिट्टी बाहर न निकले।

अजवायन के बीजों को मिट्टी में ½ इंच गहराई पर या मिट्टी के ऊपर छिड़ककर एक पतली परत से ढंक दें।

अब किसी स्प्रिंकलर की मदद से फब्बारे के रूप में पानी दें, ताकि बीज न बहें और मिट्टी नम हो जाये।

इसके बाद किसी प्लास्टिक बैग या कवर की मदद से सीडलिंग ट्रे या गमले को ढँक दें, ताकि अजवायन के बीजों को जर्मिनेट होने के लिए पर्याप्त नमी और आर्द्रता बनी रहे।

मार्वेल ऑफ पेरू के फूल को गुल अब्बास, चार बजे के फूल (Four O’ Clock Flower) के नाम से भी जाना जाता है। यह कोमल तथा सुगंधित फूल लाल, सफेद, पीले और गुलाबी तुरही (trumpet) के आकार में खिलते हैं।

अंकुरण के दौरान मिट्टी में नमी बनाये रखें, लगभग 7-14 दिन में अजवायन के बीज अंकुरित हो जाएंगे।

अजवायन के बीज अंकुरित होने के लगभग 4-5 सप्ताह बाद सीडलिंग प्रत्यारोपण के लिए तैयार हो जाती है।

अगर आपको इस स्टोरी में दी गयी जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर करें एवं ऑनलाइन गार्डनिंग प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग ई -कॉमर्स प्लेटफार्म Www.OrganicBazar.Net पर  विजिट करें !