हैंगिंग बास्केट में पौधे कैसे लगाएं जानें आसान तरीका!

www.organicbazar.net

आपने अक्सर कई जगह जैसे बालकनी की दीवार या छत से लटकते हुए गमलों में पौधों को लगा देखा होगा.

वास्तव में हैंगिंग पॉट्स में लगे प्लांट्स का नजारा इतना खूबसूरत होता है, कि सभी लोग इन्हें अपने गार्डन में लगाना पंसद करते हैं।

 हैंगिंग पौधे लगाते समय अधिकांश गार्डनर्स के मन में यह सवाल आता है, कि क्या हैंगिंग पॉट्स में पौधों को कुछ अलग तरीके से लगाया जाता है?

हैंगिंग बास्केट लगाने के लिए ऐसे स्थान को चुनें, जहाँ कम से कम कुछ समय के लिए धूप आती हो.

सही स्थान चुने:

हैंगिंग बास्केट की मिट्टी में नमी बनाने के लिए कोकोपीट या पीट मॉस तथा जल निकासी के लिए पर्लाइट या वर्मीक्यूलाइट का उपयोग जरूर करें है।

हैंगिंग बास्केट के लिए मिट्टी

हर्बल प्लांट्स, टम्बलिंग टमाटर और स्ट्रॉबेरी, जेरेनियम, डायन्थस, पिटूनिया, नैस्टर्टियम मनी प्लांट, स्पाइडर प्लांट, फ़र्न जैसे पौधे हैंगिंग गमलो में लगाएं।

हैंगिंग बास्केट के लिए पौधे

सबसे पहले उन पौधों को तैयार करें जिन्हें आपने हैंगिंग बास्केट में लगाने के लिए सेलेक्ट किया हैं और हल्के वजन वाला मजबूत हैंगिंग पॉट या बास्केट चुनें।

पौधे कैसे लगाएं

अब पॉट या बास्केट को पॉटिंग मिक्स से आधा भरें मिट्टी की ऊपरी सतह पर पौधा लगाएं। अब पौधे के चारों और पॉटिंग मिक्स भरें।

पौधा लगाएं:

इसके बाद पॉट को लंबी गर्दन वाली वाटर कैन से पानी दें अब अपने पॉट को हुक, रस्सी, चैन की सहायता से सही स्थान पर लटका दें।

सही स्थान पर गमला रखें:

हैंगिंग बास्केट में अधिक बार पानी देने की आवश्यकता होती है, क्योंकि हवा के सीधे सम्पर्क में आने पर इनकी मिट्टी जल्दी सूख जाती।

पानी दें: