www.organicbazar.net

Om Thakur

गमले की पुरानी मिट्टी को दोबारा उपयोगी बनाने के कुछ आसान टिप्स !

होम गार्डन में पौधे लगाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। पौधों को लगाने से पहले हमें बहुत सी तैयारियां करनी पड़ती हैं जैसे: गार्डन तैयार करना, पौधे उगाने के लिए सही जगह का चुनाव और गार्डन की मिट्टी तैयार करना इत्यादि।

अगर आप पुराने गार्डनर हैं और अपने टेरेस गार्डन के गमलों में नये पौधे लगाने के बारे में सोच रहे हैं, तो ऐसे में आप गमले में लगी पुरानी मिट्टी को पुनः उपयोग में ला सकते हैं। बस इन कुछ आसान से टिप्स को फॉलो करके:

क्या पुरानी मिट्टी में पौधे लगाना सही है?

गार्डन की पुरानी  मिट्टी को पुनः उपयोग को लेकर हमारे मन में कई विचार आते हैं, कि पुरानी मिट्टी का उपयोग करना उचित है या नहीं? परन्तु कुछ आवश्यक सुधार करके पुरानी मिट्टी को आसानी से उपयोग में ला सकते हैं।

पुरानी मिट्टी की समस्याएं!

गमले की पुरानी मिट्टी में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं और मिट्टी की उर्वरता कम हो जाती है, जैसें-

मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी होना

पुरानी गमले की मिट्टी में रोगों का संक्रमण

अधिक खरपतवार वाले पौधे का उगना

पुरानी मिट्टी से खरपतवार व घास को हटाएं

गमले की पुरानी मिट्टी का इस्तेमाल करने से पहले आप यह जाँच लें, कि मिट्टी में किसी भी प्रकार की खरपतवार, घास या पिछली बार लगे हुए पौधे की जड़ें मौजूद न हो। इनकी मौजूदगी आपके नये पौधे के विकास में रुकावट बन सकती है।

पुरानी मिट्टी को उपजाऊ बनाने के कुछ आसान तरीके!

गमले की पुरानी मिट्टी में आई समस्याओं को दूर करके, उसे दोबारा इस्तेमाल करने के लिए तैयार कर सकते हैं। पुरानी मिट्टी को सुरक्षित रूप से उपजाऊ बनाने तथा दोबारा उपयोग में लाने के लिए आपको आगे दी गयी कुछ बातों का ध्यान रखना जरुरी है:

संक्रमण मुक्त कर बनाएं पुरानी मिट्टी को नया

गमले की पुरानी मिट्टी में अगर किसी प्रकार का संक्रमण है, तो पहले उसे स्टरलाइज़ करें। मिट्टी को स्टरलाइज़ करने से आप मिट्टी को रोग, कीटाणु और विषाणु रहित बना सकते है।

स्टरलाइज प्रक्रिया में पुरानी पॉटिंग सॉइल को ढक्कन वाली बाल्टी या काले प्लास्टिक की थैलियों में डालते हैं और उन्हें 4-6 सप्ताह के लिए धूप में छोड़ देते हैं। बाल्टियों या थैलियों के अंदर गर्मी इतनी बढ़ जाती है कि वह कीड़े और रोगजनकों को मार देती है। 

पोषक तत्वों की कमी को दूर कर बनाए पुरानी मिट्टी को उपजाऊ

गमले की पुरानी मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी को दूर करने के लिए आप निम्नलिखित अनुपात में पोषक तत्वों को मिला सकते हैं:

4 भाग पुरानी मिट्टी

1 भाग कम्पोस्ट/ केचुआ खाद या गोबर की खाद

1/8 भाग नीम खली

1/16 भाग चॉक पाउडर (यह वैकल्पिक है)

पॉटिंग मिक्स को दोबारा उपयोगी बनाने के अन्य तरीके!

गमले की मिट्टी को पुन: उपयोग करने के लिए कोकोपीट को पॉटिंग मिक्स के साथ मिला सकते हैं।

जल निकासी, पोषक तत्वों के रखरखाव, और उचित वेंटिलेशन के लिए आप गमले की पुरानी मिट्टी में वर्मीक्यूलाइट या पर्लाइट को शामिल कर सकते हैं।

खाद और वर्मी कम्पोस्ट को मिलाकर पुरानी मिट्टी के मिश्रण में आवश्यक लाभकारी जीवाणुओं को जोड़ने में भी सहायता मिलती हैं।