By Mohinee Kushwaha
बोनसाई, जिसे बौने पेड़ भी कहा जाता है, यह गमले में लगे हुए छोटे पेड़ होते हैं, जिन्हें पूर्ण विकसित वृक्ष के जैसा आकार दिया जाता है। आइए आगे जानते हैं बोनसाई कैसे तैयार किए जाते हैं :-
बोनसाई बनाने के लिए बीज, कटिंग या एयर लेयरिंग से एक नया पौधा तैयार कर सकते हैं या फिर नर्सरी से तैयार पौधा भी खरीद सकते हैं।
Step 1. पौधे का चयन करें:-
गमले में बोनसाई ट्री लगाने के लिए मिट्टी में पर्लाइट, वर्मीकुलाइट और गोबरखाद, वर्मीकम्पोस्ट मिलाकर पॉटिंग मिक्स तैयार कर सकते हैं।
Step 3. मिट्टी तैयार करें:-
पौधे को पुराने गमले से निकालें और गमले के आकार के अनुसार जड़ों को ट्रिम करें।
Step 4. पौधे की रूट बॉल तैयार करें:-
गमले की तली में मिट्टी या पॉटिंग मिक्स की परत बिछाएं और पौधे को रखकर जड़ों के चारों ओर मिट्टी डालें।
Step 5. पौधे को गमले में लगाएं:-
बोनसाई प्लांट को आकार देने के लिए प्रूनिंग करें। आपको जिन शाखाओं को बढ़ने से रोकना है, उनकी प्रूनिंग तथा जिनको मोटा होने से रोकना है उनकी बोनसाई तार से वायरिंग करें।
Step 6. पेड़ को आकार देना शुरू करें:-
गमले में लगे बोनसाई प्लांट को सुंदर बनाने और स्वस्थ रखने के लिए आवश्यकतानुसार पानी, धूप और उर्वरक देते रहें।
Step 7. बोनसाई प्लांट की देखभाल:-
युवा बोनसाई पेड़ों को हर दो साल में दोबारा लगाने की आवश्यकता होती है, जबकि परिपक्व पेड़ पांच साल तक एक ही गमले में रह सकते हैं। अतः पौधे को समय पर रिपॉट करें।
बोनसाई प्लांट की रिपॉटिंग
अगर आपको इस स्टोरी में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो स्टोरी को शेयर जरुर करें एवं गार्डनिंग प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन खरीदने के लिए भारत की बेस्ट गार्डनिंग प्रोडक्ट्स ई-कॉमर्स प्लेटफार्म OrganicBazar.Net को विजिट जरुर करें।